Madhya Pradesh

MP News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा शिवराज की राजनीति खत्म अभी योगी आदित्यनाथ की बारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दे डाला उन्होंने कहा कि एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की राजनीति इन्होंने खत्म कर दी है और अब सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म कर देंगे - Arvind Kejriwal Press Conference

MP News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मुखिया अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से छुटने के बाद आक्रामक मूड में दिखाई दे रहे हैं आम आदमी पार्टी (AAP) के दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Arvind Kejriwal Press Conference) करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद खुशी हो रही है हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है मैं पूरी ताकत से लडूंगा मुझे देश के 140 करोड लोगों का समर्थन चाहिए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी विपक्षी नेताओं को खत्म करना चाहते हैं.

ALSO READ: MP Weather Update: रीवा सतना सीधी मऊगंज सहित एमपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

अरविंद केजरीवाल यहीं पर नहीं रुके उन्होंने भाजपा के कई बड़े नेताओं का नाम लिया उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनी तो सबसे पहले योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को निपटाएंगे और फिर अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे.

 उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का नाम लेते हुए कहा कि इन्होंने मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान की राजनीति भी खत्म कर दी जिनकी बदौलत यह मध्य प्रदेश में दोबारा से चुनाव जीतकर आए हैं. नरेंद्र मोदी पहले आडवाणी फिर मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह चौहान और खट्टर साहब जैसे तमाम लोगों की राजनीति खत्म कर दी.

ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले की चाकघाट थाना प्रभारी ने कहा “नेताओं की ऐसी की तैसी मारूंगी दो जूता”, बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!