Rewa Airport: रीवा एयरपोर्ट पर पहला एयरक्राफ्ट हुआ लैंड, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने खजुराहो के लिए भरी उड़ान
रीवा एयरपोर्ट में पहले एयरक्राफ्ट का ट्रायल सफल, रीवा से खजुराहो एयरपोर्ट के लिए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने भरी उड़ान

Rewa Airport: रीवा एयरपोर्ट लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है. इसी क्रम में रीवा एयरपोर्ट में आज पहला एयरक्राफ्ट लैंड हुआ है जिसमें सवार होकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला रीवा से खजुराहो के लिए रवाना हुए. बता दे की रीवा वासियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. क्योंकि रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण मात्र कुछ ही दिनों में होने वाला है.
इसी बीच Rewa Airport में पहले एयरक्राफ्ट की लैंडिंग का सफल ट्रायल आज महाशिवरात्रि के मौके पर किया गया. लोकार्पण से पहले रीवा विधायक और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला खुद एयरपोर्ट पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से एयरपोर्ट के प्रभारी एके मंडल से बातचीत भी की है.
रीवा से खजुराहो के लिए रवाना हुए डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला रीवा एयरपोर्ट पहुंचे इस दौरान उन्होंने तैयारी का जायजा लिया और एयरक्राफ्ट के माध्यम से रीवा एयरपोर्ट से उड़ान भरते हुए खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंड हुए. इसके बाद वह बागेश्वर धाम में आयोजित 151 बेटियों के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए.
Rewa Airport का कार्य हुआ पूर्ण
रीवा एयरपोर्ट का कार्य लगभग 90 से 95 फ़ीसदी तक पूरा हो चुका है. कुछ कार्य बाकी है जिसमें थोड़ा समय लग रहा है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले ही यह एयरपोर्ट आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. रीवा एयरपोर्ट का बेसब्री से इंतजार करने वाले लोगों को जल्द ही बड़ा तोहफा मिलने वाला है.
One Comment