Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, खाना पकाते समय भरभराकर गिरा कच्चा मकान
हनुमना थाना क्षेत्र के हाटा गांव में कच्चा मकान गिरने से पांच महिलाएं घायल, मौके पर पहुंची पुलिस हंड्रेड डायल, उपचार के लिए लाया गया अस्पताल

Mauganj News: मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा गांव में उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया जब घर की महिलाएं भोजन पका रही थी, उसी वक्त अचानक कच्चा मकान ऊपर गिर गया, जिसमें दबकर पांच महिलाएं घायल हो गई.
सूचना मिलने के बाद पुलिस हंड्रेड डायल पहुंची और सभी घायलो को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना लाया गया जहां दुर्गावती यादव को चोट ज्यादा होने की वजह से डॉक्टरो ने रीवा रेफर कर दिया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में खुलेआम नशीली कफ सिरप की बिक्री, सामने आया वीडियो
दरअसल मऊगंज जिले में लगभग एक हफ्ते से भीषण बारिश जारी है, जहां रुक-रुक कर बरसात हो रही है, इस बरसात के दौरान मऊगंज नगर सहित हनुमना नगर का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया है जगह-जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है.
यह हादसा आज सायंकाल उस समय हुआ जब महिलाएं घर के अंदर भोजन पका रही थी तभी तेज बारिश के समय घर अचानक महिलाओं के ऊपर गिर गया जिससे महिलाएं मलबे में दब गई, हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और सभी महिलाओं को बाहर निकल गया.
घटना की सूचना पुलिस हंड्रेड डायल को दी गई, जिसके बाद हंड्रेड डायल घटनास्थल पहुंचकर घायल दुर्गावती यादव, सरिता यादव, सुनीता यादव, बबिता यादव और श्यामकली यादव को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना में भर्ती कराया जहां सभी का उपचार जारी है. वही दुर्गावती यादव के कमर मे चोट ज्यादा होने की वजह से डॉक्टरो ने रीवा रेफर कर दिया है.
ALSO READ: दुर्घटनाग्रस्त वाहन देंगे धीरे चलने की प्रेरणा, सोहागी पहाड़ में हादसा रोकने का अनूठा प्रयास