Mp News Hindi: मध्यप्रदेश के इन 17 हाईवे पर बनेंगें फूड कोर्ट-रेस्टोरेंट और शॉपिंग स्टोर्स, दिया जाएगा लीज
मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए एनएचएआई द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे खाली पड़ी हुई जमीन का उपयोग करके फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट और शॉपिंग स्टोर के लिए लीज पर देकर हर प्रकार की सुविधायुक्त बनाया जायेगा.

Mp News Hindi: मध्यप्रदेश के साथ साथ महाराष्ट्र, राजस्थान पश्चिम बंगाल से गुजरने वाले 17 राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए एनएचएआई द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे खाली पड़ी हुई जमीन का उपयोग करके फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट और शॉपिंग स्टोर के लिए लीज पर दिया जाएगा.

सड़क के किनारे खाली पड़ी जमीन को नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट (एनएचएलएम) द्वारा पहले विकसित किया जाएगा और फिर लीज पर दिया जाएगा. इन जमीनों पर फूड कोर्ट रेस्टोरेंट, शॉपिंग स्टोर, पार्किंग,
चार्जिंग स्टेशन, डोरमेट्री टॉयलेट जैसी सुविधाओ के लिए लीज पर दिया जाएगा. क्योंकि अभी तक यह सुविधा सिर्फ एक्सप्रेस-वे पर ही मिला करती थी. लेकिन अब हाईवे के किनारे भी यह सुविधा मिल सकेगी.
ALSO READ: Mp News: मध्यप्रदेश में इन 10 गांवों से होकर गुजरेगा 4 लेन सड़क, जानें डिटेल
इन स्थानों को किया गया चिन्हित
ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर 86 हजार वर्गफीट जमीन को लीज पर देने योग्य विकसित किया जाएगा जिसके लिए घाटीगांव में खाली पड़ी जमीन को चिन्हित कर लिया गया. मध्यप्रदेश में NH-52 भोजपुर-समलीकलां हाईवे के भाटखेड़ी में भी 2.77 लाख वर्गफिट
जमीन को चिन्हित किया गया है. इसके अलावा पानागढ़ पालसित पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय राजमार्ग 19 में दो जगहों बुदबुद और रसूलपुर में जगह को चिन्हित किया गया है. इसके अलावा वरोरा-वानी महाराष्ट्र राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के शेम्बल में भी जगह चिन्हित की गई है.
ALSO READ: Rewa News: सिर्फ ₹1300 में नकल की सुविधा दे रहा रीवा जिले का यह महाविद्यालय, वीडियो हुआ वायरल