Ford Edge L 2024: भारत मे क्रेटा को कड़ी टक्कर देने के लिए ford india लांच कर सकता है यह गाड़ी? जानिए पूरी सच्चाई
फोर्ड ने भारत में अपनी तीन गाड़ियों के पेटेंट को रजिस्टर कराया है, लेकिन उम्मीद यह है कि फोर्ड ने जो पेटेंट लास्ट में रजिस्टर कराया है वो Ford Edge L हो सकती है.

Ford India: फोर्ड जल्द भारत में एंट्री कर सकता है इसके कई प्रमाण भी देखने के लिए मिले हैं. फोर्ड ने अब तक भारत में तीन गाड़ियों के पेटेंट को रजिस्टर कराया है, उम्मीद यह है कि फोर्ड जल्द ही भारत के बाजार में अपनी इन गाड़ियों के साथ एंट्री करेगी.
फोर्ड ( Ford India) ने जिस गाड़ी का पेटेंट सबसे आखिर में रजिस्टर कराया है वह गाड़ी Ford Edge L से मिलती-जुलती है. अगर यह गाड़ी फोर्ड Edge L है तो यह गाड़ी क्रेटा,सेल्टोस के सेगमेंट में लांच होगी. अभी क्रेटा के सेगमेंट में जितनी भी गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद है, उन गाड़ियों को फोर्ड की यह गाड़ी कड़ी टक्कर दे सकती है. आईए जानते हैं फोर्ड की इस गाड़ी का डिजाइन और फीचर्स.
Ford Edge L डिजाइन
फोर्ड की इस गाड़ी की लंबाई 5000 mm चौड़ाई 1961 mm और ऊंचाई 1733 mm है. इस गाड़ी का व्हीलबेस 2950 mm है. इस गाड़ी का डिजाइन Mahindra XUV 700 से मिलता जुलता है. इस गाड़ी का डिजाइन देखकर यह प्रतीत होता है कि फोर्ड औए महिंद्रा आपस मे मिलकर एक गाड़ी को बनाकर लांच करने बाले थे,
लेकिन बाद में फोर्ड भारत से चली गई और यह गाड़ी नही आ पाई. लेकिन इस गाड़ी के डिजाइन से लगता है कि ये वही गाड़ी है जिसको इन दोनों कंपनियों ने मिलकर डिजाइन किया था.
Tata Motors ने लांच किया इन 4 गाड़ियों का नया एडिशन, इस बार मिलेंगे ये नए फीचर्स
Ford Edge L फीचर्स
फोर्ड की इस गाड़ी में फीचर्स की कई लंबी चौड़ी लिस्ट है. इस गाड़ी में बहुत ही बडा पैनारोमिक सनरूफ मिलता है, साथ ही इसमें 27 इंच ड्यूल टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है.और वही 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है.
Ford Edge L में और भी कई लक्सरी फीचर्स देखने के लिए मिलतें है जैसे एम्बिएंट लाइट, क्रूज कंट्रोल, ADAS लेवल टू, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ साथ फीचर्स की काफी लंबी चौड़ी लिस्ट है.
Ford Edge L कीमत
अगर फोर्ड की यह गाड़ी भारत मे लॉन्च होती है तो इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी.
3 Comments