Tata Motors ने लांच किया इन 4 गाड़ियों का नया एडिशन, इस बार मिलेंगे ये नए फीचर्स
भारत की दिग्गज बाहर निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी 4 एसयूवी के नए Dark Edition को लांच किया है, इन चारों गाड़ियों में टाटा सफारी, नेक्सन, नेक्सन ईवी और हैरियर शामिल हैं.
Tata Motors ने अपने चार सबसे फेमस गाड़ियों के डार्क एडिशन को लांच कर दिया है, साथ ही इन गाड़ियों में कुछ नए फीचर्स को भी ऐड किया गया है. अब अगर आप टाटा नेक्सन के ICE और EV वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो इन दोनों वेरिएंट में भी आपको अब डार्क एडिशन उपलब्ध होगा. आईये अब इन चारों गाड़ियों के डार्क एडिशन के बारे में जानते हैं.
Tata Nexon Dark & Tata Nexon EV Dark Edition
टाटा की यह गाड़ी कंपनी ही नही बल्कि भारत की सबसे ज्यादा बिकने बाली एसयूवी गाड़ी है. कभी कभी इस गाड़ी की सेल्स हुंडई क्रेटा से कम होती है लेकिन अक्सर ये गाड़ी टॉप सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में नम्बर एक पर भी रहती है. कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों में डार्क एडिशन को लांच किया है.
BYD Seal EV: कल भारत में लांच होने बाली है ये धांसू कार, जानिए फीचर्स और कीमत
टाटा नेक्सन के डार्क एडिशन की शुरुआती कीमत 11.45 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होता है और वही नेक्सन ईवी के डार्क एडिशन की शुरुआती कीमत 19.49 लाख रुपए एक शोरूम है. Nexon और Nexon EV Dark Edition में मिलने बाले अपडेट की बात करें तो नेक्सन के एक्सटीरियर को पूरा ब्लैक किया गया है साथ ही अलॉय व्हील्स को भी पूरा ब्लैक किया गया है.
नेक्सन ईवी डार्क एडिशन में आल ब्लैक सीट, डार्क एडीशन बैजिंग, SOS कॉलिंग फंक्शन, डिजिटल कॉकपिट के अलावा और भी अपडेट दिए गयें हैं.
Tata Harrier और Tata Safari Dark Edition
इन दोनों गाड़ियों के डार्क एडिशन में डार्क एक्सटीरियर, डार्क लोगों, बोल्ड ओबेरॉन ब्लैक स्टोन इंटीरियर थीम, कई जगह पे पियानो ब्लैक एक्सटेंड के साथ-साथ हेडरेस्ट में डार्क की बैजिंग मिलती है.
इन दोनों गाड़ियों के कीमत की बात करें तो हैरियर के डार्क एडिशन की कीमत 19.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं और वहीं टाटा सफारी डार्क एडिशन की कीमत 20.69 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होती है.
One Comment