Rewa News: मऊगंज और सतना जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मऊगंज और सतना जिले में होने जा रहा कार्यक्रम, जनार्दन और गणेश सिंह के लिए जनसभा को करेंगे संबोधित
Rewa News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 अप्रैल को मऊगंज और सतना के दौरे पर रहेंगे इस दौरान रीवा लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा और सतना से गणेश सिंह के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सतना और रीवा लोकसभा सीट पर मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी दी गई है.
विंध्य की रीवा और सतना लोकसभा सीट पर भाजपा अत्यधिक फोकस कर रही है. शिवराज सिंह चौहान सुबह 10:30 बजे रीवा हवाई पट्टी पर उतरेंगे और यहां से कार के माध्यम से 11:30 बजे मऊगंज पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.
ALSO READ: Neha Singh Rathore का ‘Rewa Me Ka Ba’ गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
मऊगंज के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार के माध्यम से रामपुर बघेलान पहुंचकर 1:40 पर जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद 2:20 पर अमरपाटन के लिए रवाना होंगे और 3:30 बजे अमरपाटन में जनसभा को संबोधित करने के बाद 4:00 बजे मैहर की जनसभा में शामिल होंगे. 4.40 बजे मैहर से निकलेंगे और 5 बजे उचेहरा और 6.20 बजे नागौद में जनसभा करेंगे. 7 बजे रात खजुराहो के लिए रवाना होंगे.
ALSO READ: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले 4 DSP और 1 ASP का तबादला
विधानसभा चुनाव दौरान शिवराज सिंह चौहान ने सतना के मैहर और रीवा के मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की थी इसके बाद इन दोनों लोकसभा सीटों में शिवराज सिंह चौहान का दबदबा आज भी कायम है. इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा के आला कमान ने शिवराज सिंह चौहान को रीवा और सतना लोकसभा सीट पर मोर्चा संभालने का दायित्व सौंपाNews है. विंध्य क्षेत्र में आज भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम मोहन यादव से ज्यादा पॉपुलर माने जाते हैं.