Madhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा में करोड़ों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ एफएसएल भवन, अब सागर का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

रीवा और शहडोल संभाग के जिलों को मिली बड़ी राहत, रीवा में करोड़ों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ नया एफएसएल भवन, बिसरा सहित कई अन्य जांचों के लिए नहीं लगाना पड़ेगा सागर का चक्कर

Rewa News: रीवा और शहडोल संभाग के जिलों को बड़ी सौगात मिली है क्योंकि रीवा पुलिस लाइन में करोड़ों रुपए की लागत से नया एफएसएल भवन बनकर तैयार हो गया है. इस भवन के बन जाने से पुलिस को जांच रिपोर्ट के लिए सागर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा क्योंकि अब यहां पर आवश्यक संसाधन मुहैया कराई जा रहे हैं.

भवन बनकर तैयार हो गया है और जल्द ही कार्यालय में नियमित कामकाज भी शुरू हो जाएगा. पुलिस को अब विभिन्न जांचों के लिए सागर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे रीवा में एफएसएल भवन बन जाने से रीवा और शहडोल संभाग के जिलों को राहत मिलेगी. 

Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले की 77 शराब दुकानों को नहीं मिले ठेकेदार, आबकारी विभाग परेशान

रीवा में एफएसएल का क्षेत्रीय कार्यालय खोला जा रहा है. रीवा जिले में भवन स्वीकृत हुआ था जिसका निर्माण कार्य दो साल पूर्व शुरू हुआ था जो अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. अभी तक रीवा जिले के सभी थानों का बिसरा सहित अन्य जांच सागर भेजी जाती थी, जहां से रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता था और तब तक मामला पेंडिंग रहता था. अब रीवा में लैब खुलने के बाद यहां पर ही जांच हो जायेगी. इसका लाभ रीवा व शहडोल संभाग के जिलों को मिलेगा. कार्यालय में अभी जांच में उपयोग होने वाले संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

रीवा एफएसएल भवन में 6 पद स्वीकृत

रीवा में एफएसएल का नया भवन बनकर तैयार हो गया है जिसमें तीन अधिकारी व तीन टेक्नीशियन कल 6 पद स्वीकृत कर दिए गए हैं जिनमें जल्द ही नियुक्ति की जाएगी सारे संसाधन उपलब्ध होने के बाद लैब का कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा. अभी तक जिन जांच रिपोर्ट के लिए तीन से 5 महीने का इंतजार करना पड़ता था, वह जांच रिपोर्ट जल्द पुलिस को मिल जाएगी और अनसुलझे मामलों का रहस्य जानने में पुलिस को मदद मिलेगी.

Mauganj News: मऊगंज नगर में 18 करोड रुपए की लागत से बनेगी टू लाइन सड़क, टेंडर की प्रक्रिया शुरू

हर महीने भेजी जाती है 100 से अधिक जांच

रीवा जिले से हर माह 100 से अधिक जांचें सागर भेजी जाती हैं. बिसरा परीक्षण के हर माह 30 से 35 तक मामले आते हैं वाइस रिकार्डिंग, डीएनए, रक्त नमूना सहित अन्य जांचों को मिलाकर लगभग 100 से 120 तक प्रकरण भेजे जाते हैं. इनमें से आधे जांच अब रीवा में ही संभव हो जायेगी.

Rewa News: रीवा में 95 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ नया कोर्ट, जल्द होगा लोकार्पण

रीवा एफएसएल भवन में होगी यह जांच

एफएसएल के लैब की शुरुआत कुछ जांचों से की जाएगी और धीरे-धीरे इनका विस्तार किया जायेगा. फिलहाल यहां पर मृतकों के बिसरा की जांच होगी, जिससे मौत का कारण सामने आयेगा. रक्त, बाल व आवाज का परीक्षण भी यहां पर किया जायेगा. ये सभी जांच अभी सागर लैब जाया करती थी, लेकिन यह रीवा में ही संभव हो जायेगी.

MP Board Result 2024: छात्रों को नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, इस डेट तक जारी होंगे एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!