Mauganj News: मऊगंज जिले का शासकीय विद्यालय बना स्विमिंग पूल, डुबकी लगा रहे बच्चे वीडियो हुआ वायरल
Mauganj News: मऊगंज जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय वनपाडर अंदर और बाहर से स्विमिंग पूल में तब्दील हो चुका है जिसका वीडियो सामने आया है.

Mauganj News: मऊगंज जिले के शासकीय स्कूल जो अब तक जर्जर भवन की समस्या का सामना कर रहे थे, लेकिन अब एक और नई समस्या सामने आकर खड़ी हो गई है, क्योंकि ज्यादातर विद्यालय में बारिश की वजह से जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है, कुछ ऐसा ही नजारा मऊगंज जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय वनपाडर में देखने को मिला है, जहां स्कूल अंदर और बाहर से स्विमिंग पूल में तब्दील हो चुका है जिसका वीडियो सामने आया है.
दरअसल मऊगंज जिले में पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर भीषण बारिश हो रही है, जिसके कारण जगह-जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो चुकी है, लेकिन मऊगंज जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय वनपाडर पानी से भर गई, जब वीडियो की पड़ताल की गई तो मालूम चला कि गांव के ही किसी सरहंग ने पानी निकासी का रास्ता ही बंद कर दिया, जिसके कारण सारा पानी विद्यालय में घुस गया.
ALSO READ: Mauganj News: सीधी जिले के युवक कर रहे थे कफ सिरप की तस्करी, मऊगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
शासकीय विद्यालय बना स्विमिंग पूल
पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण शासकीय विद्यालय स्विमिंग पूल में तब्दील हो गया, देखते ही देखते पानी क्लास रूम के साथ-साथ पूरे मैदान में भर गया, इस दौरान खड़े होकर बच्चे प्रार्थना करते हुए नजर आए, वही बैठने की जगह न होने के कारण खड़े होकर बच्चे शिक्षा अध्ययन भी कर रहे हैं.
बड़े दुर्घटना के इंतजार में प्रशासन
मऊगंज जिले के ज्यादातर सरकारी विद्यालय भवन खस्ता हालत में है, जहां बरसात के समय पानी टपकने लगता है, कई विद्यालय ऐसे हैं जिन्हें रिकॉर्ड में तो रिजेक्ट कर दिया गया है, इसके बावजूद भी भवन न होने के कारण पुराने भवनों में ही क्लास लग रही है, लेकिन वनपाडर गांव में एक हफ्ते से समस्याओं का सामना कर रहे शिक्षक और छात्रों का हाल जानने कोई भी प्रशासन के लोग नहीं पहुंचे, ऐसा लगता है जैसे तहसीलदार और एसडीएम किसी बड़े दुर्घटना के इंतजार में बैठे हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले को मिलने जा रहे नए FRV वाहन, अब डायल 112 करने पर पहुंचेगी पुलिस
One Comment