Motion Sickness: सफर के दौरान अगर आपको उल्टी आने जैसा लगता है तो इन कुछ टिप्स से आप इससे छुटकारा पा सकतें हैं
अगर आपको सफर के दौरान मोशन सिकनेस की समस्या होती है तो इन बातों का ध्यान रखकर आप इस समस्या से छुटकारा पाकर अपने सफर का मजा ले सकतें हैं
Motion Sickness: अक्सर देखा गया है कि सफर के दौरान कई लोगों को मोशन सिकनेस की समस्या होती है जिसकी वजह से सफर मजा खराब हो जाता है. आज हम बात करेंगे उन टिप्स के बारे में जिससे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकतें है और अपने सफर का मजा ले सकतें हैं
कई लोग अक्सर अपने कार से दूर तक का सफर करना पसंद करतें हैं लेकिन कुछ लोग मोशन सिकनेस की वजह से अपने सफर का मजा नही ले पाते इसी वजह से वो सफर करने से बचतें हैं. यह समस्या कई लोगों में देखी जाती है जिससे सफर में सभी का मजा किसी एक कि वजह से खराब होता है.
आज हम बात करेंगे इस समस्या से बचने के उपाय जिसकी मदद से आप अपने सफर का मजा बिना परेशानी से कर पाएंगे. आइये Motion Sickness से बचने के कुछ टिप्स के बारे में जान लेतें हैं.
यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 3XO: कल भारत मे होगी 20 का माइलेज देने बाली महिंद्रा की यह एसयूवी लांच, जानिए डिटेल्स
मोशन सिकनेस से बचने के टिप्स
1. सफर में रखें खुद को हाइड्रेड
जब आप सफर कर रहें है तो हमेशा खुद को हाइड्रेड रखें. सफर करते सफर हल्का खाना खाएं और समय समय मे पानी पीतें रहें. सफर में अपने पेट को खाली न रखें क्यों कि अक्सर देखा गया है कि सफर में खाली पेट होने से मोशन सिकनेस की समस्या ज्यादा होती है.
2. लौंग और इलायची का करें इस्तेमाल
अगर आप लंबा सफर कर रहें है और आपको Motion Sickness की समस्या है तो सबसे पहले तो समय समय मे पानी पीते रहें और लौंग या इलायची को खाकर अपने आप को फ्रेस रखें जिससे आप इस समस्या से बच सकतें हैं.
यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार और जिमनी को कड़ी टक्कर देने नए अवतार में आ रही है यह ऑफ रोड SUV
3. ताजी हवा लेतें रहें
जब आप सफर कर रहें हैं तो इस बात को हमेशा ध्यान रखें कि खुद को हमेशा फ्रेश रखें और समय समय पे कार की विंडो को खोलकर ताजी हवा लेते रहें. सफर के दौरान अगर आपका सर भारी लगता है तो कार रोककर थोड़ा सा टहल लें जिससे आप इस समस्या से बच सकतें हैं.
4.नींद को पूरी करके ही सफर करें
अगर आप की नींद पूरी नही है और आप सफर करने बाले हैं तो अपनी नींद को पूरी कर लें इसके बाद ही अपने सफर को शुरू करें.
यह भी पढ़ें :Mahindra Thar Armada: महिंद्रा इसी साल अगस्त में लांच कर सकता है अपनी यह एसयूवी, जानिए डिटेल्स