Business News

Hero Karizma XMR 250: हीरो ने पेश की अपनी सबसे तगड़ी और पॉवरफुल बाइक, जानिए कब होगी लांच

हीरो ने EICMA 2024 मोटर शो के दौरान अपनी पॉपुलर बाइक करिज्मा को पेश किया है जिसको जल्द ही भारत मे लांच किया जा सकता है. आइये जानतें हैं कि भारत में हीरो करिज्मा एक्सएमआर 250 बाइक (Hero Karizma XMR 250) को कब लांच किया जाएगा और इसमें कितनी पॉवर मिलेगी.

Hero Karizma XMR 250: हीरो मोटोकॉर्प जब भारत मे हौंडा (Hero Honda) के साथ मिलकर बाइक को बनाता और बिक्री करता था तब हीरो की एक बाइक काफी पॉपुलर हुआ करती थी जिसका नाम Karizma था. यह बाइक इतनी ज्यादा पॉपुलर थी कि कई बार इस बाइक को फिल्मों में भी इस्तेमाल किया जाता था.

लेकिन बाद में हीरो और हौंडा अलग हो गए जिसके बाद हीरो ने Karizma ZMR को लांच किया. शुरू शुरू में इस बाइक ने भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल की लेकिन बाइक में आये दिन कुछ न कुछ खराबी की वजह से लोग इसे बाइक से बचने लगे. अभी हालहि में हीरो ने Karizma XMR को लांच किया था.

लेकिन यह बाइक भी ज्यादा पॉपुलर नही हो पाई. लेकिन अब कंपनीं ने EICMA 2024 मोटर शो के दौरान नई Hero XMR 250 को पेश किया है जिसका लुक काफी ज्यादा अग्रेसिव है. आइये इस बाइक के लांच डेट और इंजन पावर (Hero XMR 250 Launch Date And Engine Power) के बारे में जान लेतें हैं.

ALSO READ: Yamaha Bikes Down Payment: यामाहा इन बाइकों में दे रहा डिस्काउंट और कम डाउन पेमेंट ऑफर,

Hero Karizma XMR 250 Engine And Power

हीरो की पेश हुई Karizma XMR 250 में 250 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो 29.58 bhp की पावर और 25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. मौजूदा करिज्मा (Karizma XMR) में लगे इंजन के पावर की बात की जाए तो यह नया इंजन 4bhp की ज्यादा पावर और 5Nm का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है.

ALSO READ: Bike Care Tips: बाइक में चाहिए माइलेज और रखना है सालो साल नई तो अपनाये ये टिप्स

Hero Karizma XMR 250 Launch Date

Upcoming Karizma 250 के लांच डेट की बात किया जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Karizma XMR 250 24 नवंबर को लांच किया जा सकता है. लांच होने के बाद इस बाइक का मुकाबला Bajaj Pulsar F250 से होगा.

ALSO READ: Top 10 Cheapest Bikes In India 2024: भारत में बिकने वाली 10 सबसे सस्ती बाइक्स जो अच्छे माइलेज के साथ जीत रही करोड़ लोगों का दिल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!