Business News

Hero Vida V1 Plus: हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत V1 Pro से भी 30 हजार रुपये कम

हीरो ने अपने Vida V1 Plus को रिलॉन्च कर दिया है. यह स्कूटर Hero V1 Pro से 30 हजार कम की कीमत मे मिलता है. आइये हीरो के इस स्कूटर के बारे में जानतें हैं.

Hero Vida V1 Plus: हीरो के इस स्कूटर की सब्सिडी के बाद कीमत 97,800 रुपये एक्स शोरूम हो जाएगी. हीरो के इस स्कूटर में दो 1.72kWh बैट्ररी पैक मिलता है जिसको आसानी से रिमूव भी किया जा सकता है. इस स्कूटर के रेंज की बात की जाए तो इसमें 100 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर होती है और यह स्कूटर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है.

इस स्कूटर में दिया गया पोर्टेबल चार्जर 5 घंटे 15 मिनट में इस बैटरी पैक को पूरी तरह चार्ज कर लेता है. हीरो ने Vida Electrice के V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को फिर से लॉन्च करने का फैसला किया है. Vida V1 Plus कंपनी का लोअर-स्पेक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसका टॉप मॉडल V1 Pro है. इस स्कूटर की सब्सिडी के बाद कीमत 97,800 रुपये एक्स शोरूम हो जाएगी.

Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar NS200 हुई लांच, जानिए इस बार क्या कुछ खास मिल रहा है

Vida V1 Plus की रेंज, बैटरी पैक

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो 1.72kWh बैटरी पैक के साथ आता है. इस स्कूटर के बैटरी पैक को आसानी से रिमूव भी किया जा सकता है. इस स्कूटर की रियल वर्ल्ड रेंज 100 किलोमीटर तक की है तथा इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है. यह स्कूटर 5 घंटे 15 मिनट में फूल चार्ज हो जाता है.

Mahindra Thar 5-door Launch Date: इंतजार खत्म, इस दिन होगी महिंद्रा थार 5 डोर लांच

Vida V1 Plus के फीचर्स

इस स्कूटर में जरूरत के हिसाब से कई फीचर्स मिचतें हैं जैसे 7 इंच की टीएफटी टच स्क्रीन जिसमे इंटरनेट कनेक्टिविटी , नेविगेशन, जियोफ्रेन्स, ट्रैक माई स्कूटर के साथ साथ एसओएस अलर्ट, रिमोट इमोबिलाइजेशन और वाहन डायग्नोस्टिक्स जैसे फीचर्स मिलतें हैं, इसके अलावा Vida V1 Plus में एंटी थेफ्ट अलार्म, कीलेस एंट्री, फॉलो मी होम हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल,इलेक्ट्रॉनिक सीट और हैंडल लॉक, रिवर्स और रिजेन एसिस्ट के लिए टू वे थ्रोटल, इनकमिंग कॉल अलर्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

Hero Vida V1 Plus की कीमत

Hero Vida V1 Plus की कीमत सब्सिडी के बाद 97,800 रुपये एक्स-शोरूम होगी.

BYD Seal EV: भारत मे 5 मार्च को लांच होने बाली है ये धांसू कार, फीचर्स और कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!