Business Newsसरकारी योजना

Honda SP 125 EMI Plan: सिर्फ 5 हजार रुपये में घर ला सकते हैं 70KMPL का माइलेज देने वाली यह शानदार बाइक

Honda SP 125 को लेने का मन बना रहें हैं, तो जानिए कितनी डाउन पेमेंट के बाद इस बाइक को बनाया जा सकता है अपना, और कितनी देनी होगी EMI. आइये डिटेल से Honda SP 125 EMI Plan के बारे में जानतें हैं.

Honda SP 125 EMI Plan: भारत में लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में अगर आप एक ज्यादा माइलेज वाली बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, आप सिर्फ 5 हजार रुपये देकर आप 70KMPL का माइलेज देने वाली यह शानदार गाड़ी घर ला सकते हैं.

महंगाई किस दौर में अगर आप भी शानदार माइलेज देने वाली बाइक लेने का मन बना रहे हैं तो Honda SP 125 के बेहतरीज विकल्प है. क्योंकि यह बाइक 124 CC इंजन के साथ आती है जिससे पॉवर में भी कमी देखने को नही मिलती और माइलेज भी काफी ज्यादा मिलती है.

Honda SP 125 की खास बात है कि इसमें 11 लीटर का पेट्रोल टैंक और 65kmpl का माइलेज देखने को मिलता है. फुल टैंक में यह बाइक 715 किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है. अगर आप इस बाइक को लेने का मन बना रहें हैं तो आइये ईएमआई (Honda SP 125 EMI Plan) प्लान के बारे में जान लेतें हैं.

ALSO READ: Skoda Kylaq Price List आई सामने, जानें कितने में खरीद पाएंगे तगड़ी एसयूवी स्कोडा कयलक

Honda SP 125 Price

सबसे पहले हौंडा SP 125 बाइक की कीमत के बारे में जान लेतें हैं. Honda SP 125 दो वेरिएंट में आती है जिसमें एक ड्रम ब्रेक और दूसरी डिस्क ब्रेक के साथ उपलब्ध है. ड्रम ब्रेक के साथ आने बाली SP 125 की एक्सशोरूम कीमत 87,468 रुपये है और Honda SP 125 डिस्क ब्रेक की एक्सशोरूम कीमत 91,468 रुपये है.

ALSO READ: Honda Activa e Launched: Ola और iQube को टक्कर देने लांच हुई हौंडा एक्टिवा ई, जानें डिटेल

Honda SP 125 Down Payment And EMI

Honda SP 125 EMI Plan मे अगर आप Honda SP 125 के डिस्क वेरिएंट को लेना चाहतें हैं और आप Honda SP 125 की ऑन-रोड कीमत में 5000 का डाउन पेमेंट देतें हैं तो आपको लगभग 96,768 रुपये लोन लेना होगा. अगर आप को बैंक 10 फीसदी व्याज की दर से लोन देता है,

और आप 5 साल के लिए यह लोन लेतें हैं तो, आपको 2,056 रुपये मासिक क़िस्त देना होगा. 5 साल के लिए लोन लेने पर आपको लगभग 26,594 रुपये का ब्याज देना होगा.

ALSO READ: Bike Mileage Tips: कमाल की टिप्स पता लगी है, बिना एक रुपये खर्च किये बाइक का बढ़ जाता है माइलेज

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!