मऊगंज एसडीओपी द्वारा पीएमश्री कालेज आफ एक्सीलेंस महाविद्यालय में “मैं हूं अभिमन्यु” कार्यक्रम का आयोजन
मऊगंज के शासकीय पीएमश्री कालेज आफ एक्सीलेंस महाविद्यालय में "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मऊगंज। पुलिस महानिदेशक भोपाल के द्वारा मैं हूं अभिमन्यु” विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है उक्त अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर निर्देशन में सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंकिता सुल्या द्वारा डिप्टी कलेक्टर रश्मि चतुर्वेदी की विशेष उपस्थित में प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में “मैं हूं अभिमन्यु” विशेष जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग ने भी अपनी भागीदारी निभाई है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों एवं छात्राओं को महिलाओ और बालिकाओ के खिलाफ हो रहे अपराधो, घरेलू हिंसा की रोकथाम एवं बालिकाओ के लिए समाज में सुरक्षित वातावरण निर्मित किये जाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दुष्कर्म का आरोपी सूरत से गिरफ्तार
एसडीओपी मऊगंज के द्वारा उपस्थित छात्र एवं छात्राओ को मैं हूं अभिमन्यु संदेश के माध्यम से पुरुषों को समाज में व्याप्त नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा और लिंग भेद जैसी सामाजिक बुराईयो के खिलाफ जागरूक किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार महाभारत में अभिमन्यु ने कौरवो का चक्रव्यूह को तोड़ा था उसी प्रकार से आज के पुरूष वर्ग खास तौर पर हमारे युवाओ को भी सभ्य समाज के निर्माण हेतु रूढीवादी धारणाओ एवं पूर्वाग्रहों के चक्रव्यूह को तोड़ते हुए महिलाओ के उत्थान एवं मान सम्मान की रक्षा में सहभागी बनना नितांत आवश्यक है।
ALSO READ: Rewa News: रीवा की गालीबाज महिला शिक्षिका निलंबित, कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर हुई कार्यवाही
आधुनिकता के वर्तमान परिवेश में नशा, ड्रग्स, पोर्नोग्राफी, सामाजिक दबाव के चक्रव्यूह में उलझकर युवा अपराध की गिरफ्त में आकर अपना कैरियर एवं जीवन बर्बाद कर रहे। सकारात्मक सामाजिक भविष्य के निर्माण के लिए बालको को जागरूक करने हेतु इस अभिमन्यु अभियान के बारे में बताया गया जिसमें यह नारा दिया गया है कि आओ अलख जगाये, लड़को को सिखाये, समाज को बेहतर बनायें। महिलाओं से संबंधित अपराधो की रोकथाम हेतु समाज के ही पुरूषों को अभिमन्यु बनकर इन सामाजिक बुराईयो और अपराधों के चक्रव्यूह को तोड़ना होगा।
One Comment