indian driving License है तो इन देशों में भी आप कार या बाइक चला सकतें हैं, जानिए पूरी डिटेल्स
अगर आप भारत के निवासी हैं और आप के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी है तो क्या आपको पता है कि आप किन किन देशों में कार चला सकतें हैं? आइये जानतें हैं.
Indian Driving License: जैसा कि आपको पता है कार, बाइक, बस या फिर ट्रक को चलाना है तो उसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है. और यह नियम लगभग हर देश मे हैं. लेकिन आज हम ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में बात नही करेंगे बल्कि हम आज यह जानेंगे कि अगर आप के पास भारत का ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप भारत के अलावा भी इन कुछ देशों में कार या बाइक चला सकतें हैं. आइये जानते है पूरी डिटेल्स
Indian Driving License से इन 15 देशों में आप कार चला सकतें हैं
अगर आपने भारत में कार चलाने के लिए लाइसेंस बनवाया है और आप दूसरे देश मे भी इसी लाइसेंस से कार चलाना चाहतें हैं तो आप इन 15 देशों में कार चला सकतें हैं. आइये जानतें हैं उन देशों के नाम जहां आप आसानी से कार चला सकतें हैं.
Ford Ranger Pickup Truck: भारत मे Endeavour के साथ जल्द मरेगा एंट्री यह पिकअप ट्रक
- ऑस्ट्रेलिया
- अमेरिका
- ब्रिटेन
- कनाडा
- फ्रांस
- स्विट्जरलैंड
- स्वीडन
- नॉर्वे
- जर्मनी
- साउथ अफ्रीका
- सिंगापुर
- न्यूजीलैंड
- स्पेन
- यूनाइटेड किंगडम
- हांगकांग
भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल करके आप इन देशों में कार को चला सकतें हैं लेकिन उनके भी कुछ नियम हैं जैसे किसी देश मे नियम है कि आपका लाइसेंस इंग्लिस में होना चाहिए या फिर आपका लाइसेंस भारतीय एम्बेसी से ऑथोराइज़्ड होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए आपको उन देशों की आधिकारिक वेबसाइट से पता कर सकतें हैं.
2 Comments