Kamayani Express: डिब्बों को छोड़कर आधा किलोमीटर दूर तक दौड़ गया कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन, बड़ी लापरवाही आई सामने
Kamayani Express Train: जबलपुर रेल मंडल के जैतवारा रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ी लापरवाही देखने को मिला जहां मुंबई से बनारस की ओर जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन डिब्बों को छोड़कर लगभग आधा किलोमीटर दूरी तक दौड़ गया
Kamayani Express: मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे मंडल अंतर्गत आने वाले जैतवारा रेलवे स्टेशन में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां मुंबई से बनारस की ओर जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन (Kamayani Express Train) का इंजन डिब्बों को पीछे छोड़कर लगभग आधा किलोमीटर की दूरी तक रेलवे ट्रैक पर दौड़ गया, लेकिन लोको पायलट को इस बात की जानकारी तक नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार मुंबई से बनारस जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन (Kamayani Express Train) जैसे ही जैतवारा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची वैसे ही इंजन को डिब्बों से जोड़ने वाली कपलिंग खुल गई लेकिन लोको पायलट को इस बात की जानकारी नहीं हुई और ट्रेन का इंजन डिब्बों से दूर लगभग आधा किलोमीटर की दूरी तक आगे चला गया बाद में लोको पायलट ने इंजन को आधा किलोमीटर तक पिछे लाकर दोबारा से डिब्बों को इंजन से जोड़ा.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में अब मनचलों की खैर नहीं, पुलिस की पेट्रोलिंग टीम सिखाएगा सबक
यात्रियों में मची अफरा तफरी
कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन (Kamayani Express) में यह लापरवाही की घटना रात की बताई जा रही है जब हाटी और जैतवारा रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर नंबर 1195/05 पर पहुंची लेकिन ट्रेन में डिब्बों और इंजन के बीच लगी पावर कार की कपलिंग अचानक से खुल गई, इसकी जानकारी लगने के बाद यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने यात्रियों को समझाया और बाद में आधा किलोमीटर दूर से इंजन को पीछे लाया गया और दोबारा से इसे जोड़ा गया.
ट्रेन के इंजन के अलग होने की जानकारी ट्रेन के गार्ड ने लोको पायलट को दी जिसके बाद इंजन को पीछे लाकर दोबारा से जोड़ा गया गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
One Comment