Mahindra Thar Armada: महिंद्रा इसी साल अगस्त में लांच कर सकता है अपनी यह एसयूवी, जानिए डिटेल्स
महिंद्रा काफी दिनों से अपनी थार 5 डोर को टेस्ट कर रही है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस गाड़ी को 15 अगस्त को लांच कर सकती हैं. आइये जानते हैं इस गाड़ी के बारे में पूरी डिटल्स
Mahindra Thar Armada: देश की प्रमुख कंपनी महिंद्रा थार के 5 डोर वर्जन को काफी टाइम से टेस्ट कर रही है और कई बार इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है. कंपनी ने इस गाड़ी के लिए 7 नए नाम का ट्रेंडमार्क लिया था, जिससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि
महिंद्रा इन्ही सातों नाम मे से किसी एक नाम से थार के 5 डोर बाले वर्जन को लांच कर सकती है. लेकिन सबसे ज्यादा उम्मीद यह है कि महिंद्रा इस गाड़ी को थार अरमाडा के नाम से लांच कर सकती है क्यों कि यह नाम कंपनी के लिए कोई नया नही है और भारत मे अरमाडा पहले भी रह चुकी है तो शायद कंपनी इस गाड़ी को इसी नाम से भारतीय बाजार में लांच कर सकती है.
फीचर्स
महिंद्रा की इस साल अगस्त मे आने बाली गाड़ी Thar Armada के फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में सनरूफ के साथ साथ प्रीमियम इंटीरियर दिया जाएगा. 5 डोर थार 3 डोर थार की तुलना में ज्यादा फीचर्स ऑफर करने बाली है जिसमे से इस गाड़ी में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर आर्मरेस्ट के साथ साथ फुली एलईडी लाइट्स सेटअप भी दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 3XO: कल भारत मे होगी 20 का माइलेज देने बाली महिंद्रा की यह एसयूवी लांच, जानिए डिटेल्स
इंजन
महिंद्रा के इस एसयूवी के इंजन की बात किया जाए तो इसमें 2.0-लीटर का एमस्टैलियन टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर एमहॉक डीज़ल इंजन मिलने की उम्मीद है. महिंद्रा 5 डोर थार जिसका नाम थार अरमाडा होने की उम्मीद है, इसमें 6-स्पीड मैनुअल के साथ साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार और जिमनी को कड़ी टक्कर देने नए अवतार में आ रही है यह ऑफ रोड SUV
कीमत
महिंद्रा की आने बाली इस एसयूवी की कीमत की बात करें तो इसको काफी अग्रेशिव प्राइस के साथ लांच किया जाएगा. इस एसयूवी की अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 20 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक होने की उम्मीद है.
लॉन्च डेट
महिंद्रा Thar Armada के लॉन्च डेट की बात करें तो यह 5 डोर थार इस साल के 15 अगस्त तक लॉन्च की जा सकती है.
One Comment