Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा थार रॉक्स को मिली 1 घंटे में 1.76 लाख बुकिंग, कब मिलेगी आपको डिलीवरी, जानें डिटेल
महिंद्रा ने 15 अगस्त को थार के 5-डोर वर्जन (Thar Roxx) को लांच किया था जिसकी वूकिंग को दुर्गा जी के स्थापना के दिन ही शुरू की गई थी लेकिन 1 घण्टें में ही इस गाड़ी को 1.76 लाख यूनिट की बुकिंग मिल गई. इतनी बुकिंग के साथ इस गाड़ी की डिलीवरी आपको कब मिलेगी, आइये डिटेल से जानतें हैं.
Mahindra Thar Roxx: सितंबर महीने की सबसे ज्यादा गाड़ियों को बेचने वाली तीसरी बड़ी कंपनी महिंद्रा ने 15 अगस्त को अपनी थार रॉक्स को लांच किया था. जिसकी बुकिंग को दुर्गा जी के स्थापना (Thar Roxx Booking) के दिन ही शुरू किया गया था. आपको बता दें कि इस गाड़ी (Thar Roxx) की,
1 घंटे के अंदर ही 1.76 लाख यूनिट की बुकिंग मिल गई. इतनी ज्यादा बुकिंग के साथ इस गाड़ी ने भारत में एक रिकॉर्ड भी कायम कर लिया. अगर आपने भी इस गाड़ी को बुक कराया है, और आप यह जानना चाहते हैं कि इस गाड़ी की डिलीवरी (Thar Roxx Delivery) आपको कब मिलेगी, तो आइये डिटेल से जान लेते हैं.
कब मिलेगी महिंद्रा थार की डिलीवरी
अगर आपने भी महिंद्रा थार रॉक्स को बुकिंग करा लिया है, और आप यह जानना चाहते हैं कि आपको इस गाड़ी की डिलीवरी कब मिलेगी, तो महिंद्रा ने यह जानकारी दी है कि इस गाड़ी की डिलीवरी दशहरा के दिन से मिलना शुरू हो जाएगी और हर महीने इस गाड़ी की 6500 यूनिट्स को डिलीवरी की जायेगी.
ALSO READ: New Kia Carnival हुई भारत में लॉन्च, मिल रहें बेहतरीन फीचर्स, जानें डिटेल
जैसे कि आपको पता ही होगा कि महिंद्रा को 1 घंटे में ही 1.76 लाख यूनिट महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग मिल चुकी है. अब ऐसे में अगर आप को इस गाड़ी की डिलीवरी चाहिए तो आपको काफी लंबे समय का इंतजार करना पड़ सकता है.
ALSO READ: Mahindra ने दिया Tata को कड़ा टक्कर, सेल के मामले में किया काफी पीछे, जानें डिटेल
One Comment