Business Newsनौकरी
भारत मे Tesla ने निकाली भर्ती, PM मोदी से मिलने के बाद टेस्ला का बड़ा कदम
पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने भारत मे कई पदों पर भर्ती निकाली है. Tesla को दिल्ली और मुंबई के लिए कई तरह के पदों के लिए योग्य उम्मीदवार की जरूरत है इसके अलावा राजधानी Delhi में शोरूम खोलने के लिए जगह की भी तलाश है.

WhatsApp Group
Join Now
भारत मे Tesla ने निकाली बम्पर भर्ती: एलन मस्क्स ने भारत मे भर्ती निकाली है जिसके साथ भारत मे अपनी मौजूदगी भी दर्ज कर ली है. और जल्द ही भारत मे अपना कारोबार भी शुरू करने बाली है.
पीएम मोदी से एलन मस्क ने मुलाकात के बाद भारत मे भर्ती निकाली है जिसके बाद अब सभी को पूरी तरह से यह लगने लगा है कि टेस्ला की अब भारत मे एंट्री कन्फर्म है.
Tesla ने निकाली 13 पदों पर भर्ती
टेस्ला ने भर्ती के लिए एक विज्ञापन साझा किया है जिसमे कंपनीं ने कस्टमर फेसिंग के अलावा 12 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके अलावा दिल्ली और मुंबई में कंपनीं को 5-5 लोगो की जरूरत है जिसमें सर्विस तकनीशियन
और सलाहकार के पद शामिल है. इसके अलावा मुंबई के लिए कस्टमर इंगेजमेंट मैनेजर और डिलीवरी ऑपरेशन स्पेशलिस्ट की जरूरत है.
ALSO READ: Maruti ने छुपा रखी थी यह गाड़ी लेकिन लोगों ने बना ली वीडियो, झलक आई सामने
One Comment