MP News: थाने में पुलिस कमिश्नर का औचक निरीक्षण, TI समेत 12 पुलिस कर्मियों को किया अटैच
Indore Police Commissioner Santosh Kumar Singh: इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने थाने का किया औचक निरीक्षण, TI समेत 12 पुलिस कर्मियों को अटैच किया DCP कार्यालय

MP News: कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं इसी क्रम में संतोष कुमार सिंह (IPS Santosh Kumar Singh) इंदौर पुलिस कमिश्नर बनने के बाद अचानक पुलिस थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए, जहां उन्होंने देखा कि पुलिस थाने में लापरवाही का आलम है और पुलिस कर्मियों को BNS की धारा तक नहीं मालूम है.
दरअसल पदभार ग्रहण करने के बाद इंदौर के नवागत पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह औचक निरीक्षण पर निकले थे जहां वह अचानक पंढरीनाथ थाने पहुंच गए, इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने देखा कि रिकॉर्ड अधूरे हैं और पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि पुलिस कर्मियों को BNS की धाराएं तक मालूम नहीं है, तो वही कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी मिले जिन्हें थाने में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर को चलाने में भी दिक्कत आ रही थी.
ALSO READ: Mauganj News: डीजे की धुन पर थिरक रहे थे बाराती तभी पहुंची पुलिस, ले गई थाने
TI समेत 12 पुलिस कर्मियों को भेजा ट्रेनिंग पर
थाने में फैली व्यवस्था और पुलिस स्टाफ के अनुभव विहीन होने की वजह से इंदौर के नवागत पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह (Indore Police Commissioner Santosh Kumar Singh) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए TI कपिल शर्मा सहित 12 पुलिस कर्मियों को डीसीपी कार्यालय जोन 4 में अटैच करते हुए उन्हें तीन दिनों तक पुलिसिंग के विभिन्न पहलुओं की ट्रेनिंग लेने के निर्देश दिए हैं.
ALSO READ: Satna News: सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा लापता..! शहर की दीवारों में लगे पोस्टर
2 Comments