Mahindra thar roxx price: भारत मे लांच हुई महिंद्रा की यह एसयूवी, जानिए सभी वैरिएंट्स की कीमत
महिंद्रा ने अपनी प्रीमियम ऑफ़रोडर mahindra Thar Roxx को 13 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लांच कर दिया है. इसकी कीमत सुनकर शायद किसी को भरोसा नही होगा कि इसे इतनी कम कीमत में लांच किया गया है. आइये सभी वैरिएंट्स की कीमतों को जानतें हैं.
Mahindra Thar ROXX Price: महिंद्रा की प्रीमियम ऑफरोडिंग एसयूवी महिंद्रा थार roxx को फाइनली लॉन्च कर दिया गया है. इस गाड़ी के लॉन्च का काफी समय से हर किसी का इंतजार था. महिंद्रा ने इस गाड़ी के लांच से पहले ही कई सारे टीचर पेश किए थे. जिसके बाद इस गाड़ी में मिलने बाले कई फीचर्स का खुलासा हुआ.
और कहीं ना कहीं हर कोई सोच रहा था कि इस गाड़ी की कीमत भी ज्यादा होगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि महिंद्रा ने इस एसयूवी को मात्र 13 लाख रुपए के शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दिया है. साथ ही लांच होने के बाद इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स की कीमतों का भी खुलासा हो चुका है. जिसके बारे में आज हम जानेंगे. आइये महिंद्रा थार रॉक्स के कुछ वेरिएंट्स की कीमत को जानते हैं.
ALSO READ: Ola Electric Bikes: ओला ने लांच की तीन नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत रेंज और टॉप स्पीड
Mahindra Thar ROXX की कीमत
महिंद्रा ने थार रॉक्स को 14 वैरिएंट्स में लांच किया गया है. कल देर रात इसके सिर्फ पेट्रोल के बेस वैरिएंट की कीमतों एलान किया गया था. लेकिन आज लांच के बाद थार के सभी वैरिएंट की कीमतों का खुलासा किया जा चुका है. आइये थार रॉक्स के डीजल और पेट्रोल के टॉप वैरिएंट,
और बेस मॉडल की कीमतों को जानतें हैं. अगर शुरुआती कीमत की बात करें तो पेट्रोल बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. और डीजल बेस वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. अब पेट्रोल के टॉप वैरिएंट की कीमत को जान लेतें तो, पेट्रोल टॉप वेरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. और डीजल के टॉप वैरिएंट की कीमत 20.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
Thar Roxx की डिलीवरी कब से मिलेगी
कंपनी की तरफ़ से दी गई जानकारी के अनुसार ग्राहक थार रॉक्स का टेस्टड्राइव 14 सितंबर से कर पाएंगे. और इस एसयूवी की ऑफिशियल बुकिंग 3 अक्टूबर से चालू होगी. बुकिंग के लिए आप महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप में जा कर बुक करा सकेंगे. अगर थार रॉक्स की डिलीवरी की बात करें तो ग्राहकों को इसकी डिलीवरी फेस्टिव सीजन में मिलना शुरू होगी.
ALSO READ: Jeep August Discount Offer: इन गाडियों में मिल रही तगड़ी छूट. जानिए कितने पैसों की होगी बचत
One Comment