मात्र 7 हजार की ईएमआई में घर लाएं मारुति की यह कार, जानें डिटेल
घरेलू बाजार में वैसे तो गाड़ियां काफी सारी है लेकिन हर किसी के लिए मारुति ऑल्टो को भूलना आसान नहीं होगा. क्योंकि कई सारे लोगों की यह पहली गाड़ी रह चुकी है. अगर आप भी इसे घर लाना चाहते है तो Maruti Alto K10 Finance Plan के बारे मे जान लेतें है.

Maruti Alto K10 Finance Plan: घरेलू बाजार में वैसे तो गाड़ियां काफी सारी है लेकिन हर किसी के लिए एक गाड़ी को भूलना आसान नहीं होगा. क्योंकि भारतीय सड़कों में काफी सालों से यह गाड़ी (Maruti Alto K10) राज करती आ रही है. शुरू में मारुति 800 के रूप में फिर मारुति अल्टो 800 और,

अब K10 के रूप में, इस हैचबैक को आज कौन नहीं जानता. पहाड़ी क्षेत्रों में इस गाड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. जहां 4×4 गाड़ियां भी नहीं जा पाती, वहां Alto K10 आराम से बर्फ को चीरते हुए निकल जाती है. अगर आप भी ऑल्टो K10 के बेस मॉडल को घर लाने का प्लान बना रहे,
और फाइनेंस प्लान (Maruti Alto K10 Finance Plan) के बारे में जानना चाहता है, तो आइये डाउन पेमेंट और ईएमआई के बारे में डिटेल से जान लेते हैं.
ALSO READ: भारत में नई स्मार्टफोन कंपनी की एंट्री, जल्द करेगी अपना First Smartphone Launch, जानिए कब होगा लांच
Maruti Alto K10 Price
मारुति ऑल्टो के10 कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल की आज कीमत 4.23 लाख रुपये एक्सशोरूम है. जो ऑन-रोड 4.61 लाख रुपये की मिलती है. जिसमे 16,360 रुपये आरटीओ और 22,231 रुपये इंश्योरेंस शामिल है.
ALSO READ: मारुति अर्टिगा से भी सस्ती इस एमपीवी में मिलता है तगड़े फ़ीचर्स, जानिए कीमत, माइलेज
Maruti Alto K10 Finance Plan
मारुति ऑल्टो के10 फाइनेंस प्लान के बारे में बात करें तो अगर आप इस हैचबैक के लिए 1 लाख रुपये का डाउन-पेमेंट करतें हैं और अगर बैंक आपसे इस गाड़ी को फाइनेंस करने के लिए 9 फीसदी ब्याज लेता है. तो आपको हर महीने लगभग 7506 रुपये ईएमआई के तौर पर देना होगा.
ALSO READ: Ola Electric करेगी पुनः 1000 कर्मचारियों की छंटनी, जानिए क्या है वजह
One Comment