Maruti Dzire Finance Plan: 18 हजार की आसान सी क़िस्त में डिजायर को लाया जा सकता है घर, जानें डिटेल
कॉम्पैक्ट सेडान मारुति डिजायर को मात्र 18 हजार की आसान सी मासिक क़िस्त में लाया जा सकता है. जानें फाइनेंस प्लान (Maruti Dzire Finance Plan)
Maruti Dzire Finance Plan: अगर आप सेडान लवर्स हैं तो आपको मारुति डिजायर काफी पसंद होगी. अगर आप इस कॉम्पैक्ट सेडान को इस साल खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो कुछ आसान सी मासिक क़िस्त देकर इसे अपना बना सकतें हैं. अगर आपका वजट 2 लाख डाउन पेमेंट करने का है,
तो आप आसानी से इस सेडान को घर ला सकतें हैं. आइये डीटेल से Maruti Dzire Down Payment And EMI के बारे में जान लेतें हैं. और यह भी जानते हैं की कुल कितना पैसा बैंक को देना पड़ेगा और मारुती डिजायर को घर लाने के लिए प्रत्येक महीने कितनी किस्त देनी होगी.
ALSO READ: Honda Amaze VS Maruti Dzire: दोनो सेडान का अपडेटेड मॉडल हो चुका है लांच, जानिए कौन है ज्यादा बेहतर
Maruti Suzuki Dzire Price
अगर आप मारुति डिजायर का मैन्युअल टॉप वेरिएंट (Maruti Dzire ZXI Plus MT) लेना चाहतें हैं तो दिल्ली में इस सेडान की एक्स शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपये है. ऑन रोड कीमत की बात करें तो सभी चार्जेस को जोड़ने के बाद यह वेरिएंट दिल्ली में 10,85,246 रुपये का मिल रहा है. अब आइये डाउन पेमेंट और मासिक क़िस्त के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: Honda Amaze Launched: हौंडा ने लांच की नई अमेज, मारुति डिजायर को मिलेगी कड़ी टक्कर
Maruti Dzire Finance Plan
Maruti Dzire Down Payment And EMI की बात करें तो अगर आप 2 लाख का डाउन पेमेंट करतें हैं तो आपको 8,85,246 रुपये का लोन लेना होगा. अगर आपको बैंक 8.70 फीसदी ब्याज की दर से 5 साल के लिए लोन देता है. तो मारुति डिजायर के लिए आपको 5 साल के लिए 18,248 रुपये की मासिक क़िस्त देनी होगी. जिसके बाद आपको बैंक को 5 साल के लिए 10,94,880 रुपये जमा करने होंगें.