Maruti Dzire 2024 Finance Plan: Affordable Sedan डिजायर की कितनी बनेगी Monthly क़िस्त और कितना लगेगा ब्याज
अगर आप साल 2024 के आखिर में मारुति डिजायर लेने का प्लान बना रहें हैं तो आइये आज Maruti Dzire 2024 Finance Plan के बारे में जान लीजिए
Maruti Dzire 2024 Finance Plan: घरेलू बाजार में अगर सबसे ज्यादा बिकने बाली सेडान की बात करें तो मारुति डिजायर का नाम सबसे पहले सामने आता है. क्यों कि आज भी इस सेडान की हर महीने 10 हजार से भी ज्यादा की सेल्स देखने को मिलती है. जबकि दूसरी सेडान कारों की सेल्स में काफी,
कमी देखी जा रही. जिन सेडान कारों की सेल्स एसयूवी से भी ज्यादा हो रही थी उन्हें आज कोई भी नही पूछ रहा है. अगर आप हालहि में लांच मारुति डिजायर को फाइनेंस कराना चाहतें हैं तो आइये आज इस पॉपुलर सेडान के फाइनेंस प्लान (Maruti Dzire 2024 Finance Plan) के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: Upcoming Maruti Vitara EV Launch Date हुई Confirm, जनवरी 2025 के इस तारीख को होगी लॉन्च, जानें डिटेल
Maruti Dizre ZXI 2024 कीमत
पॉपुलर सेडान मारुति डिजायर के एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो 9.95 लाख रुपये है. जिसमे आरटीओ 63030 रुपये और इन्सुरेंस 36879 रुपये है. इसके अलावा छोटे मोटे चार्ज जोड़कर इस सेडान की ऑन रोड कीमत लगभग 9,94,594 रुपये हो जाती है. ध्यान दीजिए यह ऑन रोड कीमत दिल्ली की है. अब आइये Maruti Dzire 2024 Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं.
Maruti Dzire 2024 Finance Plan
अगर आपका बजट कम है और आप बैंक से फाइनेंस लेतें हैं तो बैंक इस कार के एक्स-शोरूम कीमत को फाइनेंस करेगा. अगर आप 2 लाख रुपये का डाउन-पेमेंट करतें हैं तो बाकी बची राशि जो कि 7,94,594 रुपये है, इसे बैंक फाइनेंस करेगा. अगर बैंक आपसे 9 फीसदी ब्याज दर से लोन देता है और आप यह लोन 7 साल के लिए लेतें हैं तो 7 साल तक आपको 12784 रुपये की मासिक क़िस्त देनी होगी.
ALSO READ: Affordable Maruti Baleno Finance Plan: 10 हजार की मासिक क़िस्त में लाये घर मारुति बलेनो, जानें डिटेल
कुल कितने की पड़ेगी Maruti Dizre 2024
Maruti Dzire 2024 Finance Plan में अगर आप 7,94,594 रुपये बैंक से फाइनेंस करातें हैं और मासिक क़िस्त 12,784 की देतें हैं तो आपको यह सेडान कुल 12.73 लाख की पड़ेगी जिसमे आप 2.79 लाख रुपये सिर्फ ब्याज के तौर पर देंगे.