Business News

Maruti E Vitara: मारुति ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानिए कब होगी लांच और क्या मिलेगी रेंज 

भारत की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनीं मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश कर दिया है. जिसे इटली में हो रहे EICMA 2024 के दौरान दिखाया गया है. मारुति इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्या क्या फीचर्स (Maruti E Vitara Features) दिए जाएंगे और इसमें रेंज (Maruti E Vitara Range) कितनी मिलेगी, आइये जानतें हैं.

Maruti E Vitara: घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने बाली कंपनीं ने मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को इटली में हो रहे EICMA 2024 के दौरान पेश किया गया है. घरेलू बाजार में कंपनीं की यह पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी.

Maruti E Vitara: मारुति ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानिए कब होगी लांच और क्या मिलेगी रेंज 

कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्या-क्या फीचर्स देगी साथ ही इसको भारत में कब तक लांच किया जाएगा, लांच होने के बाद इस गाड़ी में कितनी रेंज देखने को मिलेगी, आइये जानतें हैं.

ALSO READ: Volkswagen Upcoming SUV: वॉक्सवैगन भी लांच कर सकता है एक नई एसयूवी, जानें डिटेल

Maruti E Vitara Introduced

मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश कर दिया है. आपको बता दें कि इटली में हो रहे EICMA 2024 के दौरान मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश कर दिया है. इस एसयूवी का फ्रंट और रियर डिजाइन काफी प्रीमियम दिख रहा है. मारुति की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में किस तरह के फीचर्स दिए जाएंगे और इसमें कितने किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी, आइये जानतें है.

ALSO READ: New Generation Honda Amaze: Maruti Dzire को कड़ी टक्कर देने आ रही हौंडा अमेज, जानें डिटेल

Maruti E Vitara Launch Date

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम पहले Maruti EVX था लेकिन अब इसका नाम बदलकर कर E Vitara रख दिया गया. जनवरी 2025 में होने बाले भारत मोबिलिटी (Bharat Mobility 2025) शो के दौरान भी इस गाड़ी को पेश करके आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया जाएगा.

ALSO READ:  Maruti Dzire Booking Amount: मारुति डिजायर की बुकिंग हुई शुरू, जानें कितने में करा पाएंगे बुक

Maruti E Vitara Range

मारुति की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी E Vitara में दो तरह की बैटरी के विकल्प दिए जाएंगे. जिसमे पहले विकल्प के तौर पर 49kWh की बैटरी पैक दी जायेगी और दूसरी 61kWh की बैटरी होगी. रेंज की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में अधिकतम 550 किलोमीटर तक कि रेंज देखने को मिल सकती है. ई विटारा एसयूवी 2WD के साथ-साथ 4WD के साथ उपलब्ध होगी.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!