Reliance Jio IPO: रिलायंस जिओ के आईपीओ को लेकर आई बड़ी अपडेट, Mukesh Ambani कर रहे बड़ी तैयारी
Reliance Jio IPO 2025 Launch Date: निवेशकों का इंतजार हुआ खत्म 2025 में आएगा रिलायंस जिओ का आईपीओ, पढ़िए भारत के सबसे बड़े आईपीओ (India's biggest IPO) की पूरी डिटेल्स
Reliance Jio IPO जिसका इंतजार निवेशक पिछले 5 वर्षों से कर रहे हैं, लेकिन अब जाकर आईपीओ का इंतजार खत्म हुआ और निवेशकों को राहत भरी खबर मिली है, भारत की जानी-मानी कंपनी रिलायंस जिओ का आईपीओ 2025 में आ सकता है जिसके लिए Mukesh Ambani बड़ी तैयारी कर रहे हैं.
Reliance Jio की मार्केट वैल्यू 8.4 लाख करोड़ रुपए यानी 100 अरब डॉलर के आसपास है, जब इसका IPO आएगा तो यह भारत का सबसे बड़ा आइपीओ (India’s biggest IPO) हो सकता है, रिलायंस जियो के पास करीब 47.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं और यह भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है.
ALSO READ: New Generation Honda Amaze: Maruti Dzire को कड़ी टक्कर देने आ रही हौंडा अमेज, जानें डिटेल
Mukesh Ambani ने साल 2019 में रिलायंस की वार्षिक बैठक में ऐलान किया था कि अगले 5 साल में वह टेलीकॉम और रिटेल कंपनी को बाजार में लिस्ट कराने का इरादा रखते हैं, रिलायंस जियो को स्पिन-ऑफ के जरिए रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग किए जाने के बाद प्राइस डिस्कवरी सिस्टम के तहत शेयर बाजार में लिस्ट कराया जा सकता है। इसी तरह जियो फाइनेंशियल शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था.
पूरा Reliance Jio IPO ऑफर-फॉर सेल हो सकता है और माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स अपना स्टेक बेच सकते हैं। जियो आइपीओ रूट के जरिए आगे बढ़ सकती है। वहीं, रिलायंस रिटेल का आइपीओ जियो के साथ नहीं, उसके अगले साल आएगा.
ALSO READ: Jio Recharge Plan: दिवाली के मौके पर जिओ यूजर्स को तोहफा!, सस्ता हुआ 84 दिन वाला रिचार्ज प्लान
Reliance Jio IPO 2025 Launch Date
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Reliance Jio IPO 2025 में आने की संभावना है हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह किस महीने में आ सकता है जानकारी के अनुसार कंपनी अभी भी कुछ इंटरनल बिजनेस और ऑपरेशनल चुनौतियां के समाधान करने में लगी हुई है फिलहाल यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है इसलिए इसके लिए तैयारी भी बड़ी की जा रही है.
ALSO READ: Skoda Kylaq Price: 8 लाख की कीमत में आने बाली है स्कोडा की सबसे सस्ती एसयूवी कयलक, जानें डिटेल
One Comment