Jio Recharge Plan: ज्यादा पैसे देने के बाद भी मिल रहा कम डेटा, तो यह रिचार्ज हो सकता है समझदारी का सौदा
अक्सर देखा गया है कि जब आप रिचार्ज करतें हैं तो मात्र 1 या 10 रुपये के कीमत में रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) में इतना अंतर आ जाता है कि आपको पछताना पड़ता है. जैसे 239 और 249 के रिचार्ज प्लान में देखने को मिलता है. आइये डिटेल से इन रिचार्ज प्लान (Jio Recharge Plan) के बारे में जान लेतें हैं.
Jio Recharge Plan: अगर आप स्मार्टफोन यूजर्स हैं, तो आपको हर महीने रिचार्ज कराना पड़ता होगा. आज हर कोई महंगे रिचार्ज प्लान को लेकर परेशान हैं. कुछ लोगों को डेटा की ज्यादा जरूरत पड़ती है, और कुछ को फ़ोन कॉल के लिए रिचार्ज की जरूरत पड़ती है.
अक्सर देखा गया है कि रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) में कभी कभी 10 रुपये का अंतर भी काफी नुकसानदेह हो जाता है. और आपको महीने भर पछताना पड़ता है. जैसे कि कई जिओ यूजर्स 239 और 249 रिचार्ज प्लान को लेकर गलती कर बैठते हैं. आइये डिटेल से इन दोनों रिचार्ज प्लान (Jio Recharge Plan) के बारे में जानतें हैं.
ALSO READ: Jio Recharge Plan: दिवाली के मौके पर जिओ यूजर्स को तोहफा!, सस्ता हुआ 84 दिन वाला रिचार्ज प्लान
Jio 239 VS 249 Recharge Plan
अगर आप जियो के 239 रुपये वाले प्लान को चुनते हैं तो कंपनी द्वारा इस रिचार्ज (Jio Recharge) में कुल 33GB का डेटा मिलता है. वहीं अगर आप जियो के 249 रुपये वाले प्लान को चुनते हैं तो कंपनी द्वारा इस रिचार्ज में कुल 28GB का डेटा मिलता है. ऐसे में आपके मन मे यह सवाल जरूर आता होगा कि,
10 रुपये ज्यादा देने पर भी कंपनी डेटा कम क्यों कर रही है. अगर बात करें तो कंपनीं ऐसा इस लिए कर रही है कि इस रिचार्ज में 10 रुपये ज्यादा देने पर वैलिडिटी में 6 दिन का फर्क आ जाता है. जिसकी वजह से आपको डेटा कम और वैलिडिटी ज्यादा मिलती है.
Jio Best Recharge Plan
अगर आप जियो यूजर्स हैं और आप को कालिंग (best calling Recharge Plan) की ज्यादा जरूरत है और डेटा आपके लिए सेकंडरी है, तो आप के बेस्ट रिचार्ज प्लान (Best Recharge Plan) है जियो का 249 रुपये में 28 दिन वाला प्लान. इस रिचार्ज में आपको डेटा तो कम मिलता है, लेकिन वैलिडिटी 28 दिन की मिल रही है. इस रिचार्ज में आपको 1GB डेटा (Jio 1GB Data Plan) रोजाना मिलेगा.
ALSO READ: Best Recharge Plan: JIO, AIRTEL, Vi और BSNL में से किसमे मिलता है सबसे सस्ता 84 दिन बाला प्लान
2 Comments