Maruti Suzuki Swift Mileage: 25 तक का माइलेज देने बाली स्विफ्ट जल्द हो सकती है लांच, जानिए डिटेल्स
जैसा कि आप सभी को पता है कि स्विफ्ट की नई जेनरेशन भारत मे लांच होने बाली है लेकिन शायद आपको इसके माइलेज के बारे में नही पता तो आइए आज नई स्विफ्ट के माइलेज और लांच डेट के बारे में जान लेतें हैं
Maruti Suzuki Swift Mileage: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जैसा कि आप सभी को पता है कि मारुति का हमेशा से फोकस गाड़ियों की माइलेज पर रहा है इसके साथ-साथ कंपनी का सस्ती और कम मेंटेनेंस वाली,
गाड़ियों को बनाने का हमेशा से मकसद रहा है, जिससे भारत के उन सभी लोगों के बजट में मारुति की गाड़ियां आ सके जिनका वजट कम कीमत की गाड़ियों को खरीदने का होता है. आज सड़कों में 10 में से 6 गाडियां मारुति सुजुकी की रहती है ऐसे में कंपनी की सबसे ज्यादा पसंदीदा गाड़ी स्विफ्ट जिसको कंपनी
ALSO READ: फोर्स ने किया 5 डोर गुरखा को पेश, जानिए किन किन फीचर्स के साथ आती है यह ऑफ़रोडिंग एसयूवी
लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह एक हैचबैक है जो भारत में पहली जनरेशन से लेकर करंट जनरेशन तक काफी ज्यादा पॉपुलर रही है. कंपनी इस बार अपनी स्विफ्ट में माइलेज, फीचर्स और बिल्ड क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान दे रही है, लेकिन इस गाड़ी के माइलेज की कुछ जानकारी लीक हो गई है जिसमें यह पता लग रहा है कि यह गाड़ी अच्छी खासी माइलेज देने बाली है.
माइलेज
Maruti Suzuki Swift के माइलेज की बात की जाए तो लीक हुई जानकारी के हिसाब से यह हैचबैक पहले वाली जनरेशन की तुलना में काफी अच्छा माइलेज देने वाली है. इस गाड़ी में माइलेज लीक में मिली जानकारी के अनुसार 25.72 किलोमीटर प्रति लीटर तक का होगा.
ALSO READ: अगर आपने अपने वाहन में लगाया है स्टिकर तो अब खैर नही, होगी कड़ी कार्रवाई
कब होगी लांच
इस हैचबैक के लॉन्च की कोई भी जानकारी अभी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है लेकिन Swift की 1 मई 2024 से नई जनरेशन के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है. ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी इस गाड़ी को 9 मई को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर सकती है. लांच होने के बाद यह गाड़ी कई गाड़ियों के सेल्स पर बुरा असर डाल सकती है.
क्या क्या फीचर्स मिलेंगे
मारुति की New Swift में इस बार फीचर्स की कोई कमी नही होगी इस बार इस हैचबैक कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस बार नई स्विफ्ट बिल्कुल नए डिजाइन के हेडलैम्प सेटअप,नई फ्रंट ग्रिल, एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, नया टेललैंप, क्रूज़ कंट्रोल,
नए डिजाइन का बम्पर और बोनट, 6 एयरबैग, सेंटर आर्मरेस्ट, नए एलॉय व्हील्स के अलावा कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
2 Comments