Latest News

Mauganj News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना के कार्यक्रम में मिला खराब खाना, डिप्टी कलेक्टर ने कहा चेक कराओ अपनी नाक

मऊगंज जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना के कार्यक्रम में खराब खाना मिलने के बाद जब उसकी शिकायत की गई तो डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि अपनी नाक चेक कराओ

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: मऊगंज जिले में आज भारी अवस्था के बीच मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस दौरान सब्जी से दुर्गंध आने की शिकायत पर डिप्टी कलेक्टर मैडम ने कहा कि अपनी नाक चेक कराओ, इतना ही नहीं बल्कि कार्यक्रम के दौरान ना तो बारातियों के पानी पीने की व्यवस्था थी बल्कि मंडप पर ही नशीली कफ सिरप की बोतले बिखरी हुई मिली

दरअसल मऊगंज जिला इन दिनों मेडिकल नशे की चपेट में है, और इस मेडिकल नशे की जंजीरों से जिले का हर तीसरा युवा जकड़ा हुआ है, जिसका नज़ारा आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं, दरअसल मऊगंज जिले में आज भारी अवस्थाओं के साथ मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें 280 जोड़ों ने बिना अग्नि को साक्षी माने ही विवाह किया. क्योंकि जिम्मेदारों ने पवित्र अग्नि तक की व्यवस्था नहीं की थी.

ALSO READ: Prayarag Mahakumbh Jam में फंसे कई श्रद्धालु, रीवा-चाकघाट के रास्ते मे भीषण जाम

मैडम ने कहा कि अपनी नाक चेक कराओ

मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज कन्या विवाह और निकाह योजना का कार्यक्रम रखा गया था जहां लापरवाही इस कदर देखी गई कि आधे बाराती बिना खाए ही वापस चले गए, और जिन बारातियों को खाना मिला उनकी सब्जी से दुर्गंध आ रही थी, जब बारातियों ने इसकी शिकायत की तो डिप्टी कलेक्टर रश्मि चतुर्वेदी और SDM VK पाण्डेय ने कहा पहले अपना नाक ठीक कराओ.

विज्ञापन:

विज्ञापन
विज्ञापन

चुल्लू से पानी पीते नजर आए लोग

इस कार्यक्रम के दौरान पीने के पानी के लिए भी कोई बर्तन तक मौजूद नहीं थे, लिहाजा किसी ने हाथों से तो किसी ने पॉलिथीन में पानी भरकर अपनी प्यास बुझाई. और जिन जिम्मेदारों के हाथ में इस कार्यक्रम की व्यवस्था थी मिनरल वाटर पीते हुए नजर आए.

दरअसल  मऊगंज में मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना का टेंडर रीवा स्थित इंदौर वाला शॉप को मिला था, लेकिन पैसे बचाने के चक्कर में अधिकारियों से ऐसी साठ गाठ की गई कि यह पूरा का पूरा कार्यक्रम अवस्थाओं की भेंट चढ़ गया, दरअसल जिम्मेदार सर पर साफा बांधकर मलाईयां  छान रहे थे और बाराती बाहर दुर्गंध वाली सब्जी का लुफ्त उठा रहे थे. 

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में भीषण सड़क हादसा तीन की मौत, महाकुंभ से लौट रहा था परिवार

विवाह स्थल पर मिली कफ सिरप की सीसी

इन सब के परे मऊगंज कलेक्ट्रेट परिसर से एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जिसने यह बता दिया है कि मऊगंज जिला किस तरह से मेडिकल नशे की चपेट में है, दरअसल जिस समय कलेक्ट्रेट परिसर में विवाह का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था, उस समय शादी के मंडप जहां दूल्हा और दुल्हन बैठे थे वहां कफ सिरप की सीसीया मिली.

दरअसल यह कफ सिरप वैसे तो खांसी के लिए उपयोग होती है लेकिन आजकल यह मऊगंज जिले में युवाओं के बीच नशे के लिए खूब प्रचलित है और शादी के मंडप पर इस तरह से कफ सिरप की शीशियां मिलन अपने आप में ही कई बड़े सवाल खड़े कर रही है. जब जिम्मेदारों से इसके संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.

अगर कन्या विवाह और निकाह की बात की जाए तो मऊगंज जिले में कुल 280 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से जनपद में 238 नगर परिषद में 42 रजिस्ट्रेशन हुए और फिर मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रांगण में भारी व्यवस्थाओं के साथ विवाह और निकाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ.

ALSO READ:  Mp News Hindi: एमपी के इस जिले मे टूव्हीलर बाइक रैली में लगा बैन, बिना अनुमति का कार्यक्रम माना जाएगा अवैध

अधिकारियों ने उठाया स्पेशल थाली का मजा

मऊगंज कन्या विवाह निकाह कार्यक्रम में जहां एक और बाराती खराब दुर्गंध वाली सब्जी खा रहे थे तो वही जिनके कंधे पर इस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी थी वह अधिकारी स्पेशल थाली का मजा ले रहे थे, जिसकी तस्वीर सामने आई है सबसे हैरानी की बात यह है कि जब खराब खाने की शिकायत लोगों ने डिप्टी कलेक्टर मैडम से किया तो मैडम ने गैर जिम्मेदाराना बयान दे डाला.

Mauganj News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना के कार्यक्रम में मिला खराब खाना, डिप्टी कलेक्टर ने कहा चेक कराओ अपनी नाक

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!