Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: अब नहीं चलेगा “मीटिंग का बहाना” सूचना पटल पर लिखना होगा अधिकारी कर्मचारियों का नाम – मऊगंज कलेक्टर

Mauganj News Hindi: मऊगंज कलेक्टर ने जारी किया आदेश अब सूचना पटल पर लिखना होगा अधिकारी कर्मचारियों का नाम 

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन के द्वारा अधिकारी कर्मचारियों के मनमानी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एक बड़ा आदेश जारी किया गया है, दरअसल मऊगंज जिले के ऐसे कई कार्यालय हैं जहां से अधिकारी कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के मीटिंग या किसी अन्य कार्य का बहाना लगाकर गायब रहते हैं, जिसके कारण शासकीय कार्य प्रभावित होता है और स्थानीय लोगों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

इसके संबंध में कई बार खबरों के माध्यम से मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन को अवगत कराया गया था, इसके अलावा ग्रामीणों ने भी कई बार कलेक्टर से इस संबंध में शिकायत की थी, लिहाजा अब मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसके मुताबिक अब कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों का नाम पद नाम मोबाइल नंबर जैसी प्रमुख जानकारियां लिखनी होगी.

ALSO READ:  Mauganj News: नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत पाडर हाई स्कूल पहुंचे पुलिस अधिकारी

कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक विभाग अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों (जैसे-सीएफटी केन्द्र, ग्राम पंचायत, पटवारी हल्का, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी इत्यादि) में पदस्थ अमले की जानकारी जैसे – नाम, पदनाम एवं मोबाइल नंबर कार्यालय में उपस्थित रहने का समय अपने जिला/अनुविभाग/ विकासखंड/तहसील स्थित कार्यालयों के सार्वजनिक सूचना पटल/बोर्ड पर अनिवार्यतः उल्लेख करना होगा इसके अलावा इसकी फोटो सहित जानकारी मऊगंज कलेक्टर के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करनी होगी.

ALSO READ:  Mauganj News: देवर ने भाभी की भरी मांग फिर जलप्रपात में लगाईं छलांग, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

अब नहीं चलेगा मीटिंग का बहाना

कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायतों में सचिव पटवारीगण GRS/ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका/ANM/उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन आदि कार्यालय में अनुपस्थिति का कारण जिला/ अनुविभाग विकासखंड/तहसील कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक को बताते है, अतः जिला। अनुविभाग/ विकासखंड/तहसील स्तर पर समाह में केवल 1 दिवस समीक्षा हेतु नियत किया जाए एवं समीक्षा बैठक का नियत दिवस भी अपने कार्यालय के सार्वजनिक सूचना पटल पर अनिवार्यतः चस्पा करें।

उपरोक्त आशय की जानकारी नागरिकों के मध्य इस प्रकार से प्रसारित की जाये कि सर्वसंबंधितों को यह सूचना रहे कि इस दिवस को ये अधिकारी कर्मचारी इस कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उपरोक्त निर्देशों का पालन न पाए जाने की स्थिति में आपके विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

ALSO READ:  MP News: विधायक पुत्र का ऐसा जलवा कि पुलिस निकलवाती है काफिला, जानिए कहां का है मामला 

Mauganj News: अब नहीं चलेगा "मीटिंग का बहाना" सूचना पटल पर लिखना होगा अधिकारी कर्मचारियों का नाम - मऊगंज कलेक्टर

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!