Mauganj News: मऊगंज जिले में बहू और ससुर ने एक साथ की आत्महत्या, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश
मऊगंज जिले में आत्महत्या का हैरान करने वाला मामला फांसी के फंदे पर लटक गए बहू और ससुर, पूरा मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी क्षेत्र से सामने आया है
Mauganj News: मऊगंज जिले से आत्महत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पहले नव विवाहिता ने फांसी के फंदे में झूल कर आत्महत्या कर ली और फिर थोड़ी ही देर बाद ससुर ने भी दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनाका खिंच गया.
यह पूरा मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी क्षेत्र से सामने आया है जहां भीर चौकी अंतर्गत आने वाले रोझऊ टोला भीर गांव निवासी वेंकट यादव उम्र 60 जो घर में अपनी पत्नी और बहू के साथ रहते थे बीती रात भोजन करने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थोड़ी देर बाद वेंकट यादव की पत्नी ने उन्हें आकर बताया कि बहू की कमरे से कोई आहत नहीं आ रही है.
इतना सुनने के बाद वेंकट यादव बहू के कमरे के पास पहुंचे उन्होंने बहू पूनम यादव का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला इसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के कुछ लोग भी एकत्र हो गए और जब दरवाजा खोला गया तो उन्होंने देखा कि बहू पूनम यादव फांसी के फंदे में लटक रही है.
ALSO READ: Mauganj News: पति से फोन पर बात कर रही थी महिला और फिर खा लिया जहर, अस्पताल में उपचार दौरान मौत
बहु को फांसी के फंदे पर लटकता देख वेंकट यादव भी रोने लगे, उन्हें बहू की मौत का इस कदर गहरा सदमा लगा कि थोड़ी देर बाद उन्होंने भी दूसरे कमरे में जाकर खुद को कमरे के अंदर बंद कर लिया और खुद भी फांसी के फंदे में झूल गए बाद में लोगों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
इस पूरे मामले के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे से बहू और ससुर के शव को नीचे उतरवा कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया.
ALSO READ: Mauganj News: 13 को सरकार का 1 साल पूरा, इस दिन मऊगंज आएंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
फिलहाल अब तक यह वजह साफ नहीं हो पाई है कि आखिर नव विवाहित पूनम यादव ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, वही इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है की बहू के द्वारा फांसी के फंदे पर लटकाने के बाद ससुर वेंकट यादव को गहरा सदमा लगा और वह खुद को संभाल नहीं सके स्थानी लोगों ने बताया कि ससुर बीते 1 वर्ष से गंभीर बीमारी से भी जूझ रहे थे और मानसिक तनाव भी था, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की सभी पहलू से जांच कर रही है.
One Comment