Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत, कलेक्टर-एसपी सहित अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत मऊगंज में बरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सैकड़ो पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया.  कलेक्टर संजय कुमार जैन और एसपी दिलीप कुमार सोनी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह और एसडीओपी सचि पाठक ने भी किया वृक्षारोपण. 

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत मऊगंज पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में कलेक्टर संजय कुमार जैन और एसपी दिलीप कुमार सोनी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह और एसडीओपी सचि पाठक वा पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर सैकड़ो पेड़ लगाते हुऐ अभियान का शुभारंभ किया.

कलेक्टर संजय कुमार जैन और एसपी दिलीप कुमार सोनी ने मऊगंज जिले में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाने की बात कही है. यह अभियान “एक पेड़ मां के नाम” चलाने का फैसला किया गया है. जिसकी शुरुआत आज 3 जुलाई की दोपहर 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में वृक्षारोपण के साथ की गई. 

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज एसपी ने जिले के एक दर्जन ब्लैक स्पॉट को किया चिन्हित, दुर्घटनाओं को रोकने का विशेष प्रयास

पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने पुलिस कर्मचारियों से कहा कि व्यापक स्तर पर पौध रोपण कर प्रकृति को हरा-भरा बनाने में सक्रिय भागीदार बनना है. यह अभियान मातृत्व की भावना का सम्मान करने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी राष्ट्रीय प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना भी है. पौध रोपण में स्थानीय और क्षेत्रीय प्रजातियों के पौधे लगाने को प्राथमिकता दी गई.

इन पेड़ों की रखवाली करना हमारी जिम्मेदारी  

मऊगंज एसपी दिलीप कुमार सोनी ने पुलिस कर्मचारियों से कहा कि जो पेड़ हम लगा रहे हैं, इसकी देखरेख और रखवाली करना भी हमारी जिम्मेदारी है.  तभी यह अभियान सफल होगा.  पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा है कि पुलिस मुख्यालय से डीजीपी साहब का निर्देश है कि पुलिस विभाग के सभी जो पुलिस कार्यालय परिसर हैं, वहां पर बृहद रूप से वृक्षारोपण किया जाए. 

उसी के तहत हमने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान शुरू किया है इसमें सारे अधिकारी और पुलिस कर्मचारियों को जोड़ा गया है। पुलिस विभाग के समस्त कर्मचारी कांस्टेबल से लेकर जो भी सीनियर अधिकारी हैं सभी को इसमें सम्मिलित किया गया है उनके माध्यम से जितने भी हमारे पुलिस परिसर हैं वहां हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की कोशिश करेंगे।

ALSO READ: रीवा और मऊगंज के इन 4 छात्रों को सीएम का बुलावा, किया जाएगा पुरस्कृत 

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!