Mauganj News: ग्राम पंचायत पिपराही में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत इन्हें किया गया प्रशिक्षित..!
आदि कर्मयोगी अभियान के तहत हनुमना विकासखंड के पिपराही में आदि सहयोगी आदि साथी आदि विद्यार्थी को दिया गया प्रशिक्षण संबंधित विभाग के अधिकारी रहे मौजूद

Mauganj News: हनुमना विकासखंड के ग्राम पंचायत पिपराही में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आदि सहयोगी, आदि साथी, आदि विद्यार्थी को प्रशिक्षित किया गया, इस प्रशिक्षण में स्थानीय ग्रामीण, युवा और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
इस दौरान सच्चिदानंद द्विवेदी ब्लॉक समन्वयक सत्यम कुमार त्रिपाठी कृषि विभाग राकेश कुमार मिश्रा वन विभाग प्रतिभा मिश्रा महिला बाल विकास विभाग श्यामवती पटेल पीएचई विभाग द्वारा ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया गया आज 19 सितंबर की सुबह 11:00 बजे से सायंकाल 5 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के दौरान सच्चिदानंद द्विवेदी एवं सत्यम कुमार त्रिपाठी ने कर्मयोगी अभियान के उद्देश्यों और महत्व पर प्रकाश डाला.
उन्होंने बताया कि किस प्रकार यह अभियान ग्रामीण अंचलों में आत्मनिर्भरता, कौशल विकास और सामाजिक उत्थान का मार्ग प्रशस्त करता है, प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और जीवन में अनुशासन, सेवा भाव तथा समाज निर्माण की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई.
प्रशिक्षण में वक्ताओं ने आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि नवाचार तथा रोजगार परक गतिविधियों को अपनाने पर बल दिया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और उन्होंने इसे उपयोगी व प्रेरणादायी बताया, आयोजकों ने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से ग्रामीण क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज महाविद्यालय केमिस्ट्री विभाग के हेड डॉक्टर संतोष तिवारी की सड़क हादसे में मौत
One Comment