Mauganj News: मऊगंज एसपी ने बुलाई क्राइम मीटिंग, जिले के समस्त थाना प्रभारियों से इस संबंध में हुई चर्चा
Mauganj News: सभी थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग, एसपी ने दिए नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

Mauganj News: मऊगंज जिला मुख्यालय में मंगलवार दोपहर पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी की अध्यक्षता में एसपी कार्यालय में सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों की क्राइम मीटिंग आयोजित की गई, बैठक का उद्देश्य कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीति तय करना रहा.
बैठक में एसपी दिलीप सोनी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नए आपराधिक कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, उन्होंने ICJS (इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) के तहत पुलिस, ई-फॉरेंसिक, ई-प्रोसिक्यूशन, ई-कोर्ट्स एवं ई-प्रिजन के बीच समन्वय और डेटा के समय पर आदान-प्रदान को प्राथमिकता देने को कहा गया है.
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित कार्मिकों को नए कानूनों एवं ICJS प्रणाली के उपयोग हेतु प्रशिक्षण दिया जाए और कार्यों की नियमित समीक्षा कर अनुश्रवण की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। एसपी ने कहा कि अपराधों के लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण किया जाए.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में पोषण आहार घोटाला..! जांच के लिए सैंपल भेजे गए भोपाल
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए गंभीर चर्चा
मऊगंज जिले में घट रहे सड़क हादसों पर चिंता जाहिर करते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर गंभीर चर्चा की गई, यह विषय पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत के निर्देशों के तहत बैठक के एजेंडे में शामिल किया गया था.
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीओपी सची पाठक, थाना प्रभारी हनुमना अनिल काकडे, थाना प्रभारी मऊगंज राजेश पटेल, थाना प्रभारी नईगढ़ी जगदीश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी लौर गोविंद तिवारी, थाना प्रभारी शाहपुर अजय खोबरागड़े सहित सभी चौकी प्रभारी उपस्थित रहे.
One Comment