Mauganj News: आपदा लेकर आई मऊगंज की आपदा प्रबंधन टीम, डूब गया पूर्व विधायक का घर
मऊगंज जिले में अतिक्रमणकारियों को बचाने के चक्कर में आपदा प्रबंधन की टीम ही पूर्व विधायक के घर आपदा लेकर आ गई, इस दौरान बिना बारिश के ही पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी का घर बुरी तरह से डूब गया
Mauganj News: मऊगंज जिले में किसी भी अनहोनी और आपदा से निपटने के लिए मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के द्वारा जिले में एक दिन पूर्व आपदा प्रबंधन टीम का गठन किया गया था, लेकिन यही आपदा प्रबंधन टीम ऐसी आपदा लेकर आई की पूर्व विधायक का घर आधी रात को पानी से बुरी तरह डूब गया, घर के अंदर घुटनों से ऊपर पानी भर गया जिसके कारण बर्तन सहित गृहस्थी का सामान पानी पर तैरता हुआ नजर आया.
दरअसल कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव के द्वारा एक दिन पूर्व कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित कर आपदा प्रबंधन टीम का गठन किया गया था लेकिन दूसरे ही दिन मऊगंज वेटरिनरी विभाग मैदान के अतिक्रमणकारियों को बचाने के चक्कर में मऊगंज के पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी का घर बुरी तरह से डुबो दिया. दरअसल एक दिन पूर्व नगर परिषद द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से नाली की खुदाई करते समय पानी सप्लाई की मेन पाइप को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसकी वजह से मऊगंज वासियों को पूरे दिन पानी नसीब नहीं हुआ और शाम को अचानक पानी का प्रेशर बढ़ने से वाल्व लीक हो गया और हजारों लीटर पानी विधायक के घर में घुस गया.
@DM_Mauganj द्वारा गठित की गई आपदा प्रबंधन टीम की लापरवाही से डूब गया पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी का घर, बिना सोचे समझे घर के सामने खोद दी नाली, पाइपलाइन फटने से घर में घुसा हजारों लीटर पानी@CMMadhyaPradesh @rshuklabjp #mauganj #mauganjjila #mpnews #BreakingBad pic.twitter.com/tvCbrnYqHd
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) August 1, 2024
अतिक्रमणकारियों को बचाने के लिए खोदी गई नाली
मऊगंज का वेटरिनरी विभाग मैदान जहां सरकारी भूमि पर कब्जा करके अवैध रूप से कई तरह की दुकान संचालित की जा रही हैं और बरसात के कारण अतिक्रमणकारियों के अवैध रूप से कब्जा करने की वजह से वेटरिनरी विभाग मैदान में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई और इन्हीं अतिक्रमणकारियों को बचाने के चक्कर में मऊगंज नगर परिषद द्वारा बिना सोचे समझे ही पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी के घर के सामने नाली खुदवा दी.
नाली की खुदाई करते समय KNK कंपनी द्वारा डाली गई पानी सप्लाई की मेन पाइप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसके कारण हजारों लीटर पानी आधी रात को पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी के घर में घुस गया, जल भराव की वजह से पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी सहित उनके किराएदारों का पूरा सामान पानी में तैरने लगा घर में सोने और बैठने तक की जगह नहीं बची.
आपदा प्रबंधन टीम मौके से गायब
अतिक्रमणकारियों की दुकान बचाने के चक्कर में आपदा प्रबंधन टीम के द्वारा जिस जगह पर नाली खोदी गई थी वहां पर पानी निकासी की कोई भी जगह नहीं थी, नगर परिषद द्वारा पुलिस की धौंस देकर जबरदस्ती नाली खोद दी गई और देखते ही देखते हजारों लीटर पानी पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी के घर में जा घुसा, मामला बिगड़ता देख आपदा प्रबंधन की टीम मौके से गायब हो गई.