Pajero बनाने वाली कंपनी की यह गाड़ी Ertiga और Kia Carens को दे सकती है कड़ी टक्कर, कीमत मात्र 10 से 12 लाख रुपये
Mistsubishi की Xpander अगर भारत मे आ जाये तो लुक के मामले में सभी को पीछे कर सकती है. आइये इस कार के फीचर्स और कीमत के बारें में जानतें हैं.
Mitsubishi: जैसा कि आप सभी को पता है कि जापानी कार निर्माता कंपनी Mitsubishi Motors भारत से जा चुकी है, लेकिन खबर निकलकर सामने आ रही है कि Mitsubishi टीवीएस मोबिलिटी के साथ हाथ मिलाकर भारत में जल्द ही दस्तक दे रहा है.
ग्लोबल बाजार में मित्सुबिशी के पास कई ऐसी गाड़ियां हैं जो अगर भारत में आ गई तो बहुत सारी गाड़ियों को दिक्कत पैदा कर सकती है. दोबारा से मित्सुबिशी भारत में इंटर कर रहा है तो हो सकता है कि वह कोई खास प्लान लेकर भारत में इंटर करे. हालांकि मित्सुबिशी ने जो भी गलतियां की भारत में वह अब कभी दोहराना नहीं चाहेगा.
Kawasaki Z900 हुई लांच, स्पोर्टी और बोल्ड लुक बाली इस बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में जानें
यह कार निर्माता भारत की मार्केट को पहले से ही समझता है, उसको पता है कि किस सेगमेंट में ज्यादा डिमांड है या फिर किस सेगमेंट की गाड़ियां भारत में ज्यादा पसंद की जाती है, यह मित्सुबिशी वखूबी जानता है. अगर मित्सुबिशी भारत में आता है तो वह अपनी एक्सपेंडर को भी भारत में ला सकता है.
अगर भारत में एक्सपेंडर आ गई तो भारत में मौजूद कई सेवन सीटर गाड़ियों को कडा मुकाबला मिल सकता है. आईये Mitsubishi Xpander के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.
Mitsubishi Expanded Features
Pajero जैसी शानदार गाड़ी को भारत में लाने वाली कंपनी मित्सुबिशी की ग्लोबल मार्केट में एक्सपेंडर काफी चर्चा में रहती है. इस MPV का लुक और डिजाइन काफी आकर्षक है.
जैसे कि खबर निकलकर सामने आई है कि मित्सुबिशी भारत में जल्दी एंट्री करने वाला है तो वह अपनी एक्सपेंडर एमपीवी को भी लॉन्च करेगा. अगर इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, स्टेरिंग माउंटेन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑडियो कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, पार्किंग सेंसर जैसे जरूरत के सभी फीचर्स मिल जाते हैं.
Mitsubishi Xpander Engine
भारत में एक्सपेंडर अगर लॉन्च होती है तो इसमें दो इंजन ऑप्शन देखने के लिए मिल सकते हैं. पहला इसमें 1999CC का डीजल इंजन होगा तथा दूसरा इस गाड़ी में पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर का मिल सकता है जो 105hp की पॉवर और 141Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा.
भारत के धुरंधर बल्लेबाज Virendra Sehwag Car Callection, Bentley और Bmw भी हैं शामिल
Mitsubishi Xpander Price
मित्सुबिसी की एक्सपेंडर अगर भारत में लॉन्च होती है तो इसकी कीमत 10 लाख से 12 लाख रुपए एक्स शोरूम होने की उम्मीद है.
Hyundai Creta N Line: सभी को धूल चटाने आ रही यह पॉवरफुल क्रेटा, इन गाड़ियों को देगी कड़ी टक्कर