MP Board Exam 2024: कल से शुरू हो रही एमपी बोर्ड की परीक्षाएं, पेपर लीक और नकल रोकने के लिए बड़ा बदलाव टोल फ्री नंबर जारी
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर मंडल सतर्क, जारी किया गया टोल फ्री नंबर
MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं कल सोमवार 5 फरवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा में पेपर लीक और नकल को रोकने के लिए बोर्ड ने कई सावधानियां रखी है. इसी के साथ ही पेपर लीक और नकल की शिकायत को रोकने के लिए मंडल के द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया गया है जिसमें फोन करने पर तुरंत ही मदद मिलेगी.
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार बड़े बदलाव किए हैं अब प्रश्न पत्र का पैकेट परीक्षा केंद्र में ही खोला जाएगा और परीक्षा कंट्रोल रूम में इस बार लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. पेपर की डिस्ट्रीब्यूशन में भी बड़ा बदलाव किया गया है और इस बार केंद्रअध्यक्ष अपने पास मोबाइल नहीं रख सकेंगे. परीक्षा केंद्र में ड्यूटी कर रहे समस्त स्टाफ को परीक्षा शुरू होने से पहले ही अपने फोन को जमा करवाना होगा.
परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र को थाने से परीक्षा केंद्र और परीक्षार्थियों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए कलेक्टर के प्रतिनिधि रहेंगे. इसी के साथ ही यह पूरी प्रक्रिया अप्प के माध्यम से मॉनिटर की जाएगी.
टोल फ्री नंबर जारी
एमपी बोर्ड परीक्षा में नकल को रोकने के लिए इस बार सख्त नियम बनाए गए हैं. मंडल ने एक टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है जिसमें सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 तक मदद मिल पाएगी. 1800-2330-175 पर फोन करके परीक्षा में तनाव रहित रहने के लिए उपाय सहित कई अन्य उपयोगी जानकारियां मिल सकेंगी.
Solar Rooftop Yojana MP: घर में लगवाइए सोलर पैनल सरकार देगी पैसा, जानिए सोलर रूफटॉप योजना क्या है
One Comment