Madhya Pradesh

बिना मान्यता की विद्यालय में पढ़ रहे थे छात्र,परीक्षा से पहले हुई जानकारी तो पहुंचे पुलिस थाना,मचा हड़कंप

MP News: प्राइवेट विद्यालय संचालक किस तरह से छात्रों का भविष्य चौपट कर रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है,क्योंकि यहां के छात्रों का भविष्य अब अधर में लटक गया है!परीक्षा से पहले छात्रों को पता चला कि जिस स्कूल मे वे पढ़ाई कर रहे है उस स्कूल की शासन से मान्यता ही नहीं है,जानकारी लगते ही छात्रों के बीच पहुचे विधायक की दखल के बाद स्कूल संचालक के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो गई है.

MP Board Exam 2024: कल से शुरू हो रही एमपी बोर्ड की परीक्षाएं, पेपर लीक और नकल रोकने के लिए बड़ा बदलाव टोल फ्री नंबर जारी

इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं थाने पहुंचे,जहां उन्होंने थाने मे शिकायत दर्ज कराया कि इलाके के एक स्कूल की मान्यता नहीं होने के बाद भी स्कूल संचालक उन्हें 10वीं और 12वीं परीक्षा की तैयारी करवा रहा था,5 फरवरी से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं संचालित होने वाली है, लेकिन स्कूल संचालक उन्हें अभी तक रोल नंबर नहीं दे रहा है,जब विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जानकारी निकाल तो उन्हें मालूम पड़ा की इस स्कूल की मानता ही नहीं है, जिसके बाद सभी छात्र-छात्र अपने परिजनों के साथ क्षेत्रीय विधायक के पास पहुंचे और विधायक के हस्तक्षेप के बाद हीरानगर पुलिस ने स्कूल संचालक के खिलाफ़ जांच शुरू कर दी है.

Solar Rooftop Yojana MP: घर में लगवाइए सोलर पैनल सरकार देगी पैसा, जानिए सोलर रूफटॉप योजना क्या है

छात्रो ने बताया कि एमआर 10 क्षेत्र में गुरुकुल गुरुदेव नाम से स्कूल का संचालन किया जा रहा था,छात्र-छात्राओं को संचालक द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि उनके स्कूल में 10वीं और 12वीं कक्षा की तैयारी कराई जाती है,बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इस स्कूल में एडमिशन लिया था, लेकिन 4 फरवरी तक किसी भी छात्र-छात्राओ को जब अपना रोल नंबर नहीं मिला तो वह परेशान होकर अपने अभिभावक को जानकारी दी,अभिभावकों द्वारा स्थानीय विधायक रमेश मेंदोला से इस बात की शिकायत किये, विधायक श्री मंदोला ने इंदौर कलेक्टर को सूचना दी, इंदौर कलेक्टर द्वारा शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में पूरा मामला लाया और उसके बाद थाने पर तुरंत एफआईआर दर्ज करने की भी बात कही,छात्र-छात्राओं ने यह भी बताया कि वे एक वर्ष से 10वीं और 12वीं परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन स्कूल संचालक ने उन्हें अब तक यह नहीं बताया था कि स्कूल में 10वीं और 12वीं की मान्यता नहीं है,लेकिन 4 फरवरी को जब सभी छात्र-छात्राएं अपना रोल नंबर लेने पहचे तो स्कूल संचालक उन्हें रोल नंबर नही दिया,जबकी 5 फरवरी से 10वी और 6 फरबरी से 12वी कक्षा की सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा होने वाली है.

 

Automobile News: भारी छूट के साथ सिर्फ 7 लाख में मिल रही है MG की यह गाड़ी

 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!