Madhya Pradesh

MP Cabinet Decision:अब जनता चुनेगी नगरपालिका और नगर परिषद् अध्यक्ष, मोहन कैबिनेट से मिली मंजूरी

आज मंगलवार को भोपाल में सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में नगरीय अध्यक्षों का चुनाव अब प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने का फैसला हुआ है. इसके अलावा और कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी है.

WhatsApp Group Join Now

MP Cabinet Decision: आज भोपाल में डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. इस बैठक के दौरान सबसे बड़ा फैसला नगरीय चुनाव को लेकर किया गया. अब नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्षों का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जाएगा. जबकि अभी तक इस चुनाव में अध्यक्षों का चयन पार्षदों के माध्यम से होता था.

अध्यक्ष को पद से हटाने की नई व्यवस्था

इस कैबिनेट बैठक में यह तय किया गया की अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए अब तीन चौथाई पार्षदों को अविश्वास प्रस्ताव लाना होगा. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग खाली कुर्सी-भरी कुर्सी फॉर्मूले से चुनाव कराएगी. जिसमें जनता ही अपने अध्यक्ष को चुनेगी. यानी कि अध्यक्ष अपने पद पर रहेंगे या हटेंगे, इसका फैसला जनता ही करेगी.

ALSO READ: Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट बैठक आज, कई महत्वपूर्ण फैसलों को मिल सकती है मंजूरी

MP Cabinet Decision- वाहन स्क्रैप पॉलिसी को मंजूरी

डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में वाहन स्क्रैप पॉलिसी को भी स्वीकृत मिली है. अब वाहनों को स्क्रैप करने वाली संस्थाओं को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा. इन्हें उसकी प्रकार प्रोत्साहित किया जाएगा जैसे अन्य उद्योगों को किया जाता हैं. वाहन स्क्रैप कराने वाले व्यक्तियों को वाहन खरीदते समय मोटरयान कर में 50% तक की छूट दी जाएगी.

ALSO READ  GST 2.O: अब सस्ते हो जाएंगे ट्रैक्टर, किसानों को बड़ा फायदा, मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!