मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों को लेकर आई बड़ी खबर, अब ऑनलाइन मोड में होगी अतिथि शिक्षकों की भर्ती
MP Gest Teacher News: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया बड़ा आदेश अतीत शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, अब ऑनलाइन मोड में होगी अतीत शिक्षकों की भर्ती
MP Gest Teacher News: मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा अतिथि शिक्षकों के पक्ष में एक बड़ा आदेश जारी किया गया है जिसके मुताबिक अब अतिथि शिक्षकों (Gest Teacher )की भर्ती ऑनलाइन मोड में की जाएगी, दरअसल अब तक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति ऑफलाइन मोड में होती थी लेकिन अभी से ऑनलाइन करने की तैयारी की गई है.
दरअसल मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों के द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया गया और मांग की गई की नियुक्ति को ऑनलाइन मोड में किया जाए इसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने यह फैसला लिया है.
मनमाने तरीके से नियुक्ति का लगा था आरोप
अतिथि शिक्षकों ने नियुक्ति की प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड में करने के संबंध में जब पत्र लिखा था तो उसमें उल्लेख किया गया था की स्कूल के प्राचार्य के द्वारा अपने लोगों को मनमानी तरीके से नियुक्त कर दिया जाता है. इसके बाद जो वास्तव में इस नियुक्ति के हकदार होते हैं वह वंचित रह जाते हैं.
फिलहाल अतिथि शिक्षकों की इस मांग को सरकार ने सुन लिया है और अब नियुक्ति मोड की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है, जिसका आदेश लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआई आयुक्त शिल्पी गुप्ता ने जारी किया है.
One Comment