IT Raid News: आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, 200 करोड़ की अघोषित आय का बड़ा खुलासा
भोपाल, जबलपुर के साथ कई जिलों में आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी (IT Raid) की, जिसमे 200 करोड़ रुपये की अघोषित आय का बड़ा खुलासा किया गया. आइये डिटेल से जानतें हैं.

IT Raid News: आयकर विभाग ने वित्तीय वर्ष खत्म होने के पहले ही प्रदेश के कई जिलों के साथ अन्य जगहों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है. यह कार्रवाई भोपाल, जबलपुर, सतना, दिल्ली, रायपुर और जगदलपुर में की गई है. इसमे लगभग 200 करोड़ की अघोषित आय की जानकारी हुई है.
सौरभ अग्रवाल के ठिकानों पर छापा
राजधानी भोपाल के चूना भट्टी क्षेत्र के कारोबारी सौरभ अग्रवाल के कई ठिकानों का सर्वे किया गया जिसमें शक हुआ कि सौरभ अग्रवाल द्वारा करोड़ों रुपए की कर चोरी की जा रही है. सौरभ के कर्मचारियों से पूछताछ के अलावा अन्य ठिकानों की भी जांच की जा रही है.
ALSO READ: Mp Weather News: एमपी में मौसम का बदला मिजाज, रात में ठंड तो दिन में भीषण गर्मी
सौरभ का बड़े नेताओं और अफसरों से संबंध
कहा जा रहा है कि सौरभ अग्रवाल का पूर्व मुख्य सचिव के अलावा बड़े नेताओं और अफसरों से अच्छा संबंध है. हालांकि इस पूरे मामले की जांच बारीकी से की जा रही है.
आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई (IT Raid)
आयकर विभाग वित्तीय वर्ष के आखरी दिनों में एक्टिव दिख रही है और टेक्स चोरी करने वालों पर लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. राजधानी भोपाल में भी सौरभ अग्रवाल के कई ठिकानों और कागजातों की बारीकी से जांच की जा रही है. इसके अलावा मिले नगदी और जेवरात की भी पड़ताल और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है.
ALSO READ: MP Diesel-Petrol Price: एमपी में कम हो सकती है डीजल-पेट्रोल की कीमत, कल हो सकता है बड़ा फैसला
भोपाल के अलावा यहां हुई छापेमारी
आयकर विभाग द्वारा भोपाल के अलावा जबलपुर, सतना, दिल्ली, रायपुर और जगदलपुर में छापेमारी की गई. बड़े टैक्स चोरी की आशंका के बाद आयकर विभाग एक्टिव हुआ और ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. इस छापेमारी में करीब 200 करोड़ रुपये की अघोषित आय की जानकारी हुई थी. यह छापेमारी पांच शहरों के 44 जगहों पर की गई. जांच में यह भी पता लगा कि इन सभी कारोबारियों का आपस मे कनेक्शन था.
One Comment