Mp News: मध्यप्रदेश से इन बड़े शहरों के लिए चलेगी 200 से ज्यादा बसें, ISBT ने पूरी कर ली तैयारी
मध्यप्रदेश के इंदौर में एमआर-10 कुमडी पर आईएसबीटी का संचालन एक महीने के भीतर शुरू किया जाएगा. जिसमें पहले चरण में दिल्ली ,गुजरात और राजस्थान की 200 से अधिक बसें यही से चला करेंगी

Mp News: मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई कहे जाने बाले इंदौर शहर में आईएसबीटी का संचालक शुरू किया जाएगा जिसमें शुरुआत में दिल्ली, राजस्थान और गुजरात की 200 से अधिक बसों का संचालन एमआर-10 कुमडी से किया जाएगा.
जिससे यात्रियों के आने जाने में सुविधा प्रदान होगी साथ ही शहर में यातायात की व्यवस्था भी सही होगी और शहर से भीड़ का दबाव भी कम होगा. बुधवार को संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई जिसमें आईएसबीटी बसों को मार्च
के मध्य में चलाने की योजना बनाई गई. इसके अलावा इन बसों को पहले लंबी दूरी तक चलाया जाएगा और बाद में अन्य राज्यों और प्रदेशों की बसों को शामिल किया जाएगा.
ALSO READ: Rewa News: डब्ल्यू डब्ल्यू ई के पूर्व चैंपियन द ग्रेट खली इस दिन आएंगे रीवा, जानिए वजह
13 मार्च को खुलेगा टेंडर
आईडीए सीईओ रामप्रसाद अहिरवार द्वारा बताया गया कि बस स्टैंड के संचालक के लिए टेंडर 13 मार्च को खोला जाएगा और तीन दिन में इसकी जांच भी पूरी हो जाएगी. इसके अलावा बस स्टैंड बनाने बाली ठेकेदार कंपनीं ही रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था देखेगी.
ALSO READ: Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा मामले की जांच कर रहे दो ईडी अफसरों का हुआ अचानक तबादला