Business News

भारत में 9 मई को लांच होने बाली है मारुति की यह सबसे पॉपुलर कार, जाने डिटेल्स

Next generation Swift भारत में 9 मई को लांच होने बाली है जिसके बाद भारतीय बाजार में कई गाड़ियों को कड़ी टक्कर मिलने बाली है.

WhatsApp Group Join Now

Next Generation Swift: भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में इस गाड़ी का हमेशा से क्रेज और राज रहा है. कंपनी इस गाड़ी के इसी राज और क्रेज को कायम रखने के लिए मई में इस अगली जेनरेशन को लाने जा रही है. स्विफ्ट के नए अवतार में इस बार कंपनी कई सारे फीचर्स देने बाली है.

भारत में 9 मई को लांच होने बाली है मारुति की यह सबसे पॉपुलर कार, जाने डिटेल्स

यह कहना गलत नही होगा कि इस बार नई स्विफ्ट फीचर्स लोडेड होने बाली है. जापान में इस गाड़ी का क्रेश टेस्ट भी हो चुका है जिसमें इस गाड़ी ने 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग को हासिल किया है लेकिन जो स्विफ्ट भारत में लांच की जाएगी वह शायद 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग को हासिल न कर पाए

क्यों कि जापान की स्विफ्ट और भारत की स्विफ्ट के सेफ्टी फीचर्स में कभी बदलाव देखने के लिए मिलेंगें. आइये भारत मे आने बाली मारूती की नई स्विफ्ट के बारे में जान लेते हैं.

कब होगी लांच Next Generation Swift

देश की सबसे ज्यादा गाड़ियों को बनाने और बेचने बाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने बाली गाड़ी स्विफ्ट को 9 मई को लांच करने बाली है. नई स्विफ्ट के लांच होने के बाद भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कई गाड़ियों को कड़ी टक्कर मिलने बाली है.
आइये इस गाड़ी में मिलने बाले फीचर्स के बारे में जान लेतें हैं.

यह भी पढ़ें :  Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा इसी महीने लांच कर सकता है यह शानदार SUV, मारुति ब्रेजा टाटा नेक्सन से होगा कड़ा मुकाबला

क्या कुछ नया मिलेगा Next Generation Swift में

मारुति की नई पीढ़ी की स्विफ्ट में इस बार कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकतें हैं.
नई स्विफ्ट में नए हेडलैम्प सेटअप,नई फ्रंट ग्रिल, अग्रेशिव लुक, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम जो एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करेगा.

नई स्विफ्ट में नए डिजाइन का टेललैंप, क्रूज़ कंट्रोल, नया बम्पर,नया बोनट, नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स, मल्टीपल एयरबैग के साथ साथ कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Next Generation Swift इंजन

मिली जानकारी के अनुसार नई पीढ़ी की स्विफ्ट में इस बार नया इंजन दिया जा सकता है. कंपनी का यह नया इंजन पहले से मौजद 1.2 लीटर के सीरीज इंजन की जगह लेगा. कंपनी नई पीढ़ी की स्विफ्ट में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर का जेड सीरीज इंजन का इस्तेमाल करेगी.

इस नए इंजन में कंपनी माइल्‍ड हाइब्रिड सिस्टम का भी उपयोग कर सकती है. नई स्विफ्ट पहले की तुलना में अच्छा खासा माइलेज ऑफर करेगी. नई स्विफ्ट में आपको नए इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Mahindra XUV 300 हुई बंद ? अब कौन सी गाड़ी लेगी इस गाड़ी की जगह, जानिए पूरी सच्चाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!