Business News

 Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा इसी महीने लांच कर सकता है यह शानदार SUV, मारुति ब्रेजा टाटा नेक्सन से होगा कड़ा मुकाबला

महिंद्रा ने अपनी Xuv 3XO के टीज़र को दूसरी बार पेश किया है जिसमे इस एसयूवी के बारे में बहुत कुछ चीज़ें सामने आई हैं. आइये महिंद्रा की इस नई एसयूवी के फीचर्स, लांच डेट और डिटेल्स के बारे में जान लेतें हैं

Mahindra XUV 3XO: भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी महिंद्रा भारतीय बाजार में जल्द नई एसयूवी जिसका नाम Mahindra XUV 3XO हैं,को लाने बाली है. महिंद्रा ने इस एसयूवी के टीज़र को पुनः जारी किया है जिसके बाद इस एसयूवी के बारे में कई डिटेल्स सामने आई हैं.

 Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा इसी महीने लांच कर सकता है यह शानदार SUV, मारुति ब्रेजा टाटा नेक्सन से होगा कड़ा मुकाबला

महिंद्रा के इस नई एसयूवी के टीजर के बाद यह कयास लगाए जा रहें हैं कि यह SUV महिंद्रा की XUV300 की जगह लेगी. आइये Mahindra 3XO में मिलने बाले फीचर्स, कीमत, डिजाइन और लांच डेट के बारे मे और डिटेल्स से जान लेतें हैं.

Mahindra XUV 3XO का दूसरी बार जारी हुआ टीज़र

महिंद्रा ने अपनी आने वाली नई एसयूवी के टीजर को दूसरी बार सोशल मीडिया में जारी किया है यह टीचर 20 सेकंड का है. इस टीजर को देखने के बाद इस गाड़ी के बारे में कई जानकारियां भी मिल रही है जिसमें इस गाड़ी के फीचर्स, हेडलाइट का डिजाइन और इंटीरियर के डिजाइन के बारे में आसानी से देखा जा सकता है. आइये इस गाड़ी में मिलने बाले फीचर्स के बारे में जानतें हैं. 

यह भी पढ़ें : जे पी नड्डा के पत्नी की दिल्ली से चोरी हुई फॉर्च्यूनर वाराणसी में मिली, नागालैंड भेजने की चल रही थी तैयारी

फीचर्स

महिंद्रा की और से आने वाली नई गाड़ी xuv300 के 20 सेकंड के टीचर से इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में कई जानकारियां सामने आई है. पहले पेश किए गए टीजर में इस गाड़ी के बारे में कुछ भी पता नही चल पाया था लेकिन दूसरे टीजर में गाड़ी के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं.

दूसरे टीजर को देखने के बाद साफ तौर पर यह पता चल रहा है कि 3XO में पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल टोन इंटीरियर दिया गया जिसमें पियानो ब्लैक फिनिश भी मिलता है जो इस गाड़ी को काफी प्रीमियम बनाता है साथ ही इस एसयूवी में वेंटिलेटेड सीट्स, ऑडियो कंट्रोल, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर आर्मरेस्ट, पीछे बैठने बाले तीनो पैसेंजर के लिए हेडरेस्ट दिया गया है.

एक्सटीरियर

 Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा इसी महीने लांच कर सकता है यह शानदार SUV, मारुति ब्रेजा टाटा नेक्सन से होगा कड़ा मुकाबला

इस गाड़ी के एक्सटीरियर की बात करें तो जारी हुए टीजर में इसका फ्रंट की ज्यादा जानकारी तो अभी सामने नही आई है लेकिन कुछ कुछ जानकारी जरूर सामने आई हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका साइड प्रोफाइल एक्सयूवी 300 से मिलता जुलता रहेगा.

इस गाड़ी के फ्रंट की बात की जाए तो टीजर में यह साफतौर पर देखा गया है जिसमें इस गाड़ी में ग्लॉसी फिनिश की ग्रिल के साथ एलइडी डीआरएल और एलईडी हेडलाइट का सेटअप दिया गया है, साथ ही इस गाड़ी में ग्लॉसी फिनिश का अलॉय व्हील्स भी दिया जा रहा है.

 Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा इसी महीने लांच कर सकता है यह शानदार SUV, मारुति ब्रेजा टाटा नेक्सन से होगा कड़ा मुकाबला

रियर प्रोफाइल की बात करें तो इस गाड़ी में कनेक्टेड टेललैंप भी दिया गया है जिसको टीजर में सबसे ज्यादा हाईलाइट भी किया गया है साथ इस गाड़ी में XUV 3XO के बैजिंग को भी टीजर में देखा जा सकता है.

किन गाड़ियों से मुकाबला होगा Mahindra XUV 3XO का

महिंद्रा कि इस नई गाड़ी को XUV 300 के फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. लांच होने के बाद इस एसयूवी का मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किया सोनेट जैसी गाड़ियों से तगड़ा मुकाबला होगा.

लांच डेट

महिंद्रा की इस नई एसयूवी ( XUV 3XO) को इसी महीने 29 अप्रैल 2024 को भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Toyota Taisor vs Maruti Suzuki Fronx: इन दोनों गाड़ियों में हैं ये पांच बड़े अंतर, जानिए पूरी डिटेल्स

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!