Ola Electric Bikes: ओला ने लांच की तीन नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत रेंज और टॉप स्पीड
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने बाली कंपनी ओला ने तीन नई इलेक्ट्रिक बाइकों को लांच कर दिया है. इस बाइक्स को 75 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया है. आइये इन तीनो बाइक्स के बारे में डिटेल से जानतें हैं
Ola Electric Bikes: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ने अपनी 3 इलेक्ट्रिक बाइकों को लॉन्च कर दिया है. कंपनी इसके पहले भारतीय बाजार में अपने कई स्कूटर को लॉन्च कर चुका है. जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. ओला की इन स्कूटर में अच्छी खासी रेंज के साथ-साथ कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं.
जिनकी वजह से इनकी सेल्स सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में सबसे ज्यादा होती है. Ola Scooter का भारत में सक्सेस के बाद ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइकों को भी लॉन्च कर दिया है. आईये जानते हैं कि ओला ने इन इलेक्ट्रिक बाइकों में क्या-क्या फीचर्स दिए हैं और इन सभी बाइकों की कीमत क्या-क्या होगी साथ ही इनमें क्या कुछ खास मिलेगा यह हम जानेंगे.
Ola Electric Bike Price And Features
देश की इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने बाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने काफी समय बाद भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है ओला के लाइनअप में अब ओला की मोटरसाइकिल भी देखने को मिलेगी. इस बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिनका नाम रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो है. इन तीनों मोटरसाइकिल में अलग-अलग बैट्री पैक आते हैं.
अगर इन तीनों इलेक्ट्रिक बाइकों में से शुरुआती कीमत बाली बाइक की बात करें तो इसकी कीमत मात्र 74,999 रुपये (एक्स-शोरूम) हैं. और यह कीमत ओला इलेक्ट्रिक बाइकों के बेस वैरिएंट की है. जिसका नाम रोडस्टर एक्स है. Ola Roadster X मे तीन बैटरी पैक के साथ आता है. जिसमे से 2.5kWh के बैटरी पैक बाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 74,999 है. 3.5kWh बैटरी पैक बाले बाइक की कीमत 84,999 और 4.5kWh बैटरी पैक बाले वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
ALSO READ: Classic 350: Royal Enfield की सबसे ज्यादा पसंद की जाने बाली बाइक हुई पेश, जल्द होगी लांच
Ola Roadster price
इस इलेक्ट्रिक बाइक में भी 3 तरह के बैटरी पैक मिलतें हैं जो क्रमशः 3kWh, 4.5kWh और 6kWh है.
और इन तीनो बैटरी पैक के साथ कि कीमत क्रमश 1,04,999 रु, 1,19,999 रु और 1,39,999 रु (एक्स-शोरूम) है.
Ola Roadster Pro price
यह ओला रोडस्टर का टॉप मॉडल हैं जिसमे दो ही बैटरी पैक दिये गये हैं जो क्रमश 8kWh और 16kWh हैं
जिनकी कीमत 1,99,999 रु और 2,49,999 रु (एक्स-शोरूम) हैं.
ALSO READ: Mahindra Thar Roxx VS Thar: दोनों ऑफ़रोडर में किसमे मिलता है ज्यादा फीचर्स और पॉवर, आइये जानें
Ola इलेक्ट्रिक बाइक की पावर, परफॉर्मेंस और रेंज
ओला के रोडस्टर सीरीज के बेस मॉडल Roadster X में अधिकतम 200 किलोमीटर तक कि रेंज मिलती है और टॉप स्पीड 124 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Roadster में मिलने बाले रेंज की बात करें तो अधिकतम 248 किलोमीटर की रेंज मिलती हैं और टॉप स्पीड लगभग Roadster X के जैसी है मिलती है.
Roadster Pro जो कि इन सभी सीरीज का सबसे टॉप वैरिएंट है. इस बाइक में अधिकतम 579 किलोमीटर की अच्छी खासी रेंज मिलती है. और Roadster Pro की टॉप स्पीड 194 km/h. यह इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ 1.6 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को आसानी से पकड़ लेती है.
One Comment