Oppo Pad 3 Pro Launched: 16GB रैम बाला तगड़ा टैबलेट हुआ लांच, जानिए लेना है उचित या नही
Oppo ने चाइना बाजार में अपने तगडे टैबलेट को लांच कर दिया है, जिसका नाम Oppo Pad 3 Pro है. आइये जानतें हैं कि इसको किस कीमत में लांच किया गया है और भारत में इसको लांच किया जाएगा या नही.
Oppo Pad 3 Pro Launched: ओप्पो ने चीनी बाजार में अपना एक नया टैबलेट Pad 3 Pro को लांच कर दिया है. कंपनीं ने इस टैब में 12.1 इंच की LCD डिस्प्ले दी है साथ ही इस टैब के परफॉर्मेंस को।बेहतर बनाने के लिए इस टैब में शानदार प्रोसेसर दिया गया है.
आइये इस नए टैब के फ़ीचर्स के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं साथ ही यह भी जानेंगे कि इसको किस कीमत में लांच किया गया है और भारत मे कब लॉन्च किया जाएगा.
Oppo Pad 3 Pro Price
ओप्पो के नए टैब Oppo Pad 3 Pro की Price की बात की जाए तो इसके 8GB+256GB बाले वेरिएंट की कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 38,926 रुपये है अगर युआन में बात की जाए तो इसको टैब को 3299 युआन की कीमत मे लांच किया गया है.
इस टैब के 12GB + 256GB बाले वेरिएंट की कीमत 3599 युआन जो भारतीय रुपयों में लगभग 42,457 रुपये होता है. 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 3999 युआन है जो भारतीय रुपयों में लगभग 47,165 रुपये होता है इसके अलावा टॉप वेरिएंट 16GB + 1TB को 4499 युआन,
जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 53,135 रुपये लगभग है. इस टैबलेट की बिक्री 30 अक्टूबर से शुरू की जा सकती है.
ALSO READ: Jio Airtel और VI की टेंशन बढ़ाने BSNL ने लांच किया धांसू रिचार्ज प्लान, 300 दिन तक चलेगा मोबाइल
Oppo Pad 3 Pro, भारत मे हो सकता है लांच?
इस टैब को ग्लोबल बाजार में कब लांच किया जाएगा, इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी ब्रांड द्वारा हाल फिलहाल नही दी गई है. अगर इसको भारत मे लांच किया जाता है, तो यह एक बेहतर विकल्प बन सकता है.
OPPO Pad 3 Pro Specifications
OPPO Pad 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस टैब में 2K रेजोल्यूशन बाली 12.1 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ उपलब्ध कराई गई है. इस टैब में 6 स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस मिलता है, इसके अलावा इस टैब मे 9510mAh की बड़ी बैटरी, 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट,
ALSO READ: Samsung S24 Ultra Design: कैसा होगा सैमसंग के नए स्मार्टफोन का डिजाइन, आइये डिटेल से जानतें हैं
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग प्रोसेसर,16GB तक LPDDR5X रैम, 1TB UFS 3.1 स्टोरेज, मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर परफॉर्मेंस, बेहतर वीडियो एडिटिंग, गेमिंग,वेब ब्राउजिंग जैसे कई सारी खासियत इस टैबलेट में मिलेगी. यह टैब एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है.
ALSO READ: I Phone16 Banned in Indonesia: आखिर क्यों बैन हुआ आईफोन की नई सीरीज, जानें डिटेल
One Comment