पहले Kapil Sharma के कैफे में फायरिंग, और अब खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी कपिल शर्मा को धमकी
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग की जांच कनाडाई पुलिस द्वारा की जा रही है. प्रारंभिक जांच में खालिस्तानी आतंकी की भूमिका संदिग्ध है. वहीं आतंकी गुरवंत सिंह पन्नू ने भी कपिल शर्मा को धमकी दी है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Pannu Threatens kapil sharma: कपिल शर्मा ने हालहि में कनाडा में अपना कैफे (Kap’s Cafe) खोला था. लेकिन खुलने के तीन दिन बाद ही कैफे में हमला हो जाता है. कई राउंड फायरिंग की गई. और गोलीबारी की जिम्मेदारी बब्बर खालसा का कार्यकर्ता
हरजीत सिंह लाडी द्वारा ली गई. लेकिन अब हमले के तीन दिन बाद कपिल शर्मा को धमकी दी गई. यह धमकी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा दी गई.
ALSO READ: मध्यप्रदेश छात्रसंघ चुनाव पर HC सख्त, ऐसे में तो पिछड़ जाएगा मध्यप्रदेश
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी कपिल शर्मा को धमकी
सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कपिल शर्मा को धमकी देते हुए कहा कि अपनी खून की कमाई हिंदुस्तान वापस ले जाओ. पन्नू ने कहा कनाडा तुम्हारे खेल का मैदान नही है. कनाडा इस तरह की सोच को अपने देश मे बढ़ने नही देगा.
ALSO READ: Make In India 10th Anniversary: मेक इन इंडिया की वर्षगांठ पर भारत सरकार जारी करेगी ₹100 का सिक्का