Prayagraj Maha kumbh 2025 में स्नान करने आने बाले श्रद्धालुओं के एंट्री और एग्जिट के लिए आज से नया नियम लागू
अगर आप महाकुंभ में स्नान करने के लिए ट्रेन से आ रहें हैं तो अब आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा. नही तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि बढ़ती भीड़ को देखते हुए एंट्री और एग्जिट के लिए कुछ नए नियम बनाए गए हैं. आइये (Prayagraj Maha Kumbh 2025) के Entry और Exit के बारे मे डिटेल से जानते हैं.

Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में आने बाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए, जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को समस्या का सामना न करना पड़े, उसके लिए ट्रेन के माध्यम से आने बाले श्रद्धालुओं को प्रवेश और निकासी के लिए प्रयागराज जंक्शन पर,
प्रातः 8:00 बजे से अग्रिम आदेश तक एकल दिशा मूवमेंट लागू किया गया है. जिसके तहत अगर आप को प्रवेश करना है तो प्लेटफार्म नंबर एक (प्रयागराज जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 1) से कर सकेंगे और निकासी सिर्फ सिविल लाइन साइड से हो सकेगी.
ALSO READ: Prayagraj Maha Kumbh Mela में फिर भड़की भीषण आग, कई सिलेंडर ब्लास्ट कॉटेज जलकर राख
प्रयागराज जंक्शन मे Entry और Exit के लिए नया नियम आज से जान लीजिए
महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh 2025) मे स्नान के लिए ट्रेन से आने बाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज जंक्शन मे प्रवेश और निकासी के लिए आज 7 फरवरी की सुबह प्रातः 8:00 बजे से अग्रिम आदेश तक एकल दिशा मूवमेंट लागू किया गया है.
ALSO READ: ओला की पहली मोटरसाइकिल Ola Roadster X हुई लांच, मिल रही 501 किलोमीटर की रेंज
अगर आप को प्रवेश करना है तो प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 (Prayagraj Junction) से कर सकेंगे और निकासी सिर्फ सिविल लाइन साइड से हो सकेगी.
ALSO READ: Mp Breaking News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में लड़ाकू विमान Mirage-2000 खेत मे हुआ क्रैश