Entertainment News

शादी से पहले रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने किया भगवान राम का दर्शन

Rakul Preet Singh-Jackie Bhagnani : इस साल 2024 शुरू होते ही कई जोड़ों की शादी की चर्चा भी शहर में चर्चा का विषय बन गई है। इन दिनों एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफवाह है कि दोनों फरवरी में सात फेरे लेंगे। वहीं पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जाने के लिए इस साल फरवरी में दोनों एक हो जाएंगे। शादी से पहले दोनों ने भगवान राम के दर्शन किए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JACKKY BHAGNANI (@jackkybhagnani)

मुंबई में राम मंदिर का प्रतिकृति रथ बनाया गया है। जो लोग 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो पाएंगे, वे केवल मुंबई में भगवान राम के दर्शन कर सकते हैं। रकुल और जैकी ने मुंबई में राम मंदिर की प्रतिकृति का भी दौरा किया। एक तस्वीर में रकुल और जैकी को भगवान राम के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करते देखा जा रहा और दूसरे वीडियो में भी ये जोड़ा भगवान की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है। इस तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए जैकी ने कैप्शन में लिखा-

राम मंदिर की प्रतिकृति रथ देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। शांतिपूर्ण और दिव्य।

रामलला प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण पाकर अभिनेता अरुण गोविल हो गए गदगद 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!