Rewa EOW News: रीवा ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्यवाही, 10000 की रिश्वत लेते तहसीलदार का कंप्यूटर ऑपरेटर ट्रैप
Rewa EOW News: ईओडब्ल्यू रीवा ने तहसीलदार गुढ जिला रीवा के कम्प्यूटर आपरेटर भगवान दीन चौरसिया को रिश्वत लेते रंगे हांथ किया गिरफ्तार

Rewa EOW News: गरीब किसान की बेटी का EWS प्रमाण पत्र सत्यापन के नाम पर रिश्वत मांगने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर को रीवा EOW की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया, यह पूरा घटनाक्रम रीवा जिले के गूढ़ तहसील से सामने आया है, जहां कंप्यूटर ऑपरेटर भगवानदीन चौरसिया ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हैं, लेकिन अब तहसीलदार की भूमिका भी संदेह के घेरे में है क्योंकि पीड़ित ने तहसीलदार पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है.
ALSO REDA: Mauganj News: मऊगंज जिले में जननी 108 एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट, अस्पताल में कराया गया भर्ती
आपको बता दें कि बृजेंद्र मणि त्रिपाठी निवासी ग्राम नर्रहा तहसील गुढ़ जिला रीवा जो पेशे से एक किसान है. आवेदक बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि बेटी का सिलेक्शन होने के बाद उसके EWS प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए अक्टूबर 2024 में तहसील कार्यालय गूढ़ में बेटी के कार्यालय बालाघाट से आवेदन सत्यापन हेतु आ चुका था.
लेकिन तहसीलदार का कंप्यूटर ऑपरेटर उक्त सत्यापन को टाल रहा था, सत्यापन करने के बदले में आरोपी ₹10000 रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसके बाद परेशान होकर पीड़ित ने रीवा EOW की शरण ली और आज EOW की टीम ने जाल बिछाया और तहसीलदार के कंप्यूटर ऑपरेटर भगवान दिन चौरसिया को ₹10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
ALSO REDA: Maihar News: मैहर में आठवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म, भीड़ ने पत्थर मारकर बचाई जान
कार्यवाही के बाद सबसे बड़ी बात यह सामने आई कि आवेदक बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने कैमरे के सामने बताया कि पैसे की मांग तहसीलदार के द्वारा की जा रही थी, तहसीलदार ने अपने हाथों से पैसे नहीं लिए बल्कि कंप्यूटर ऑपरेटर को पैसे लेने के लिए कहा है.





